शिकायत आरोपित किया गया है कि एक व्यक्ति अपना नाम संजय राय बताते हुए पिछले दो दिनों से शो रूम आकर गाडी लेने की बात कर रहा है । उसने गाडी का कोटेशन भी लिया है । लेकिन वह अपने आपको पत्रकार बताते हुए कर्मचारियों को धमकी देकर एक लाख रुपए कम कीमत में गाडी की मांग कर रहा है । उसके द्वारा शो रूम में कार्यरत महिला कर्मचारी का नम्बर लेकर अपने मोबाइल क्रमांक 8889038076 से अश्लील एवं धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहें है । उसकी प्रोफाइल डीपी में नेशनल मीडिया फाउन्डेशन नई दिल्ली लिखा हुआ एक पप्म्लेट लगा हुआ है ।
इसी प्रकार चार फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध एक मामला जिले के बुढार थाना में गत देर शाम दर्ज किया गया । जिसमे एक शासकीय चिकित्सक को ब्लैकमेल कर उससे 25 हजार रुपए की मांग उक्त तथा कथित फर्जी पत्रकारों द्वारा की जा रही थी ।
जिससे परेशान होकर चिकित्सक द्वारा मामले की शिकायत बुढार थाना में दी गयी थी । जिसके बाद इस ब्लैकमेलिंग में शामिल चार युवको के खिलाफ बुढार थाना में भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत धारा 308 (2) एवं 3 (5) का अपराध दर्ज कर लिया गया है। इनमे विकास कुमार पांडे ,मोहम्मद इस्लाम खान , कोमल कुशवाहा तथा इस्ताम कादरी शामिल हैं ।
क्या है पूरा घटना क्रम
जानकारी के अनुसार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार में पदस्थ डॉक्टर रवि कृष्णा पटेल द्वारा बुढार थाने में एक लिखित शिकायत दी गई थी , जिसमें आरोपित किया गया था कि चार तथा कथित युवको द्वारा अपने आपको पत्रकार बताते हुए उन्हें अनावश्यक रूप से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर पैसो की मांग की जा रही है। डॉक्टर के अनुसार गत 16 अक्टूबर को उनकी रात्रिकालीन ड्यूटी बुढार अस्पताल में थी और 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे बीएमओ डाक्टर आर के वर्मा के आदेश पर मुझे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में पोस्टमार्टम करने हेतु भेजा गया था । क्योंकी वहाँ पदस्थ चिकित्सक अवकाश पर थे । जहां चिकित्सक कक्ष में पोस्टमार्टम के प्रतिवेदन एवं पंचनामा कार्यवाही के लिए पुलिस का इंतजार वे कर रहे थे। इसके कुछ समय के पहले ही डॉक्टर द्वारा दो एमएलसी एवं कई मरीजों का इलाज भी किया गया था । बुढार अस्पताल में रात्रि में ड्यूटी करने के बाद पुनः जैतपुर में ड्यूटी में आने के कारण नींद पूरी नहीं हुई तो सिर में दर्द होने के कारण वह टेबल पर सिर रखकर आराम करने लगे थे ।
तभी चार लोग ड्यूटी कक्ष में आए और मोबाइल से वीडियो बनाते हुए बोले कि हम लोग पत्रकार हैं, तब मैंने कहा कि मैं रात भर ड्यूटी करके यहां बीएमओ साहब के आदेश पर पीएम करने हेतु आया हूं, आप लोग वीडियो क्यों बना रहे हो ,जिस पर उक्त युवक बाद में मिलने की बात कहकर अस्पताल से चले गए । उसके बाद से ही उक्त तथा कथित पत्रकारों द्वारा मेरे अस्पताल में लेटने का बनाया गया और फिर उसी वीडियो को लेकर खबर चलाने की धमकी देकर मुझे लगातार परेशान किया जा रहा था ।
इनका कहना है
एक चिकित्सक को ब्लैक मेलिंग करने वाले तथाकथित चार पत्रकारों के विरूद्ध बुढ़ार पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया
है। आगे ऐसी शिकायत आने पर कार्यवाही की जाएगी ।
कुमार प्रतीक
पुलिस अधीक्षक शहडोल