पहली घटना जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगवां में हुई ।जहां गाँव में लगे समर्सिबल पम्प को सुधारते समय दो लोग करंट की चपेट में आ गये ,जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । मृतकों की पहचान पुरुषोत्तम कोरी तथा प्रशांत कोरी के रूप में हुई है ।मृतक आपस में पिता पुत्र हैं ।दोनों पम्प के मैकेनिक है और यहाँ नल जल योजना के तहत लगे समर्सिबल पम्प में आई खराबी को सुधारने के लिए आए थे ।
हाई टेंशन लाइन में टच हो गया पाइप
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगाई पंचायत भवन के समीप नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए लगाए गये समर्सिबल पम्प खराब होने के बाद सुधार हेतु दोनों मिस्त्री यहाँ आए हुए थे । वह दोनों पम्प को बाहर निकाल रहे थे ,इसी दौरान पम्प में लगा जी आई पाइप बगल से गुजरी हाई टेंशन लाइन में टच हो गया । जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गये । इससे पहले कि वह बचने की कोशिश कर पाते हाई वोल्टेज करंट ने पिता पुत्र को मौत की नींद में सुला दिया । जबकि सुधार कार्य में उनके सहयोग के लिए मौजूद एक अन्य व्यक्ति सुखबीर सिंह गोंड बुरी तरह झुलस गया ,जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया । जानकारी लगने के बाद कुछ ही देर में वहाँ पुलिस भी पहुँच गयी ।
पेड़ से टकराई बाइक
इसी प्रकार दूसरा हादसा जैतपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम चकौडिया व भैंसाताल के बीच हुई ,जिसमे एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया ,जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी । जानकारी के अनुसार लाल सिंह पिता रमेश सिंह 40 वर्ष निवासी चिरई पानी थाना जैतपुर दानदाई मंदिर में पूजा अर्चना करके मोटर सायकिल से घर लौट रहा था । उसके साथ पीछे उसकी 20 वर्षीय पुत्री भी बैठी हुई थी । इसी दौरान ग्राम चकौडिया व भैंसाताल के बीच बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे महुआ के पेड़ से जा टकराई । इस हादसे में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । जबकि पीछे बैठी उसकी पुत्री को मामूली चोट आई है । घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी ।
करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
इसी प्रकार एक अन्य घटना जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम पोंड़ी निवासी एक मजदूर की ग्राम चरहेट में निर्माणाधीन मकान में मजदूरी के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी । मृतक का नाम जगदीश यादव 38 वर्ष निवासी ग्राम पोंड़ी थाना सीधी बताया जा रहा है । वहीँ इस सम्बन्ध में जब सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि घटना के बाद मजदूर को जैसिंहनगर अस्पताल ले जाया गया था ,वहीँ उसकी मौत हुई है । मुझे अभी मृतक का नाम नहीं पता और न ही जिसके घर में यह हादसा हुआ उसकी कोई जानकारी है ।