तेज आवाज और आसमान की ओर उठते धूल के गुबार को देख लोगों को यही लगा कि शायद पेट्रोल पम्प में कोई धमाका हुआ है ,हालाकि कुछ ही देर में यह साफ़ हो गया कि पेट्रोल टंकी में कोई घटना नहीं हुई बल्कि वहाँ सामने से धनपुरी की ओर जा रहे एक ट्रक का टायर अचानक फटने से यह धमाका हुआ है । जिसके बाद ट्रक चालाक ने वहीँ वाहन खडा कर दिया ।
जानकारी के अनुसार आज रविवार सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर सामान से लोड ट्रक क्रमांक सीजी 31 ए 7681बुढार धनपुरी मार्ग से गुजर रहा था ,इसी दौरान जब ट्रक रिलायंस पेट्रोल पम्प के ठीक सामने पहुँचा तभी एक धमाके की आवाज गूंजी ,आवाज इतनी तेज थी कि सड़क से धूल का गुबार उठा और आसपास धूल ही धुल छा गयी ।जिस कारण वहाँ से गुजर रहे राहगीरों व आसपास मौजूद लोगों को यही लगा कि शायद पेट्रोल पम्प में विष्फोट हो गया है । कुछ देर के लिए लोग सहम गए और वहाँ अफरा तफरी जैसी स्थिति निर्मित हो गयी । हालाकि कि धूल का गुबार छटतें ही यह साफ़ हो गया कि पेट्रोल पम्प में किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई है बल्कि सामने से गुजर रहे ट्रक का टायर फटने से यह धमाके की आवाज गूंजी थी ।
इसके बाद स्थिति सामान्य हो गयी और सड़क में वहां रोकर जहां तहां खड़े वाहन सवार व अन्य राहगीर अपने अपने गंतव्य की ओर चले गये । लेकिन कुछ समय के लिए जरुर आसपास एक अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था ।