शाम तक जब छात्र घर नहीं पहुँचा तब माँ उसका पता लगाने स्कूल गयी । जहां पता चला कि फीस जमा नहीं होने की वजह से उसे सुबह ही स्कूल से प्राचार्य ने आउट कर दिया था । जिसके बाद लापता छात्र की माँ ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई । उक्त मामला ब्यौहारी का है । जानकारी के अनुसार
अंश चतुर्वेदी की मां आशा चतुर्वेदी ब्यौहारी स्थित निजी विद्यालय ड्रीम वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा छठवीं में पढता है । छात्र की माँ ने थाना में शिकायत करते हुए बताया कि अंश के पिता मुंबई में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। पिछले कई महीनो से वह नहीं आए हैं, जिसकी वजह से वह बेटे के स्कूल की फीस जमा नहीं की थी। मां का कहना है कि अंश छठवीं कक्षा में पढ़ता है ,और स्कूल की तीन माह की फीस लगभग दो हज़ार बकाया थी।
उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से स्कूल प्रबंधनद्वारा मुझे फोन कर फीस जमा करने की बात कही जा रही थी ,जिस पर मैंने उन्हें मजबूरी बताते हुए कहा था कि पति मुंबई से आने वाले हैं ,उनके आते ही वह फीस जमा करा देंगी । मैंने स्कूल प्रबंधन से कुछ दिनों की मोहलत भी मांगी थी। उनका आरोप है कि इसके बावजूद मेरे पुत्र अंश को सभी बच्चों के सामने खड़ा कर कई दिनों से टीचर उसे फीस लाने की बात कह रहे थे। जिसकी वजह से बच्चा दबाव में था और स्कूल जाने में असहजता महसूस करने लगा था । किसी तरह मै उसे समझाकर स्कूल भेज रही थी ।
लापता छात्र की मां ने स्कूल के प्राचार्य प्रशांत निगम पर आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह जब अंश स्कूल पहुंचा तो प्राचार्य ने उसे फीस जमा नहीं होने की वजह से सबके सामने डांट फटकार लगाते हुए यह कहा कि जब तक बकाया फीस जमा नहीं आओगे तब तक स्कूल के अंदर कदम नहीं रखना। जिसके बाद उसे स्कूल से निकाल दिया गया लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटा । जिसके बाद छात्र की मां ने थाने पहुंच इसकी शिकायत पुलिस से की । पुलिस ने छात्र के गुमशूदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीँ दूसरी और माँ के द्वारा लगाए गये आरोप के समबन्ध में स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
इस समबन्ध में थाना प्रभारी अरुण पांडे का कहना है की छात्र के लापता होने की सुचना मां द्वारा थाने में आकर दी गयी है, छात्र की साइकिल पुलिस को मिली है पुलिस टीम उसकी खोज में लगी हुई है।