बीते दिनों मृतक के परिजनों द्वारा उसके गुम्शूदगी की सूचना थाणे में दी गयी थी । चादर में लिपटी और पत्थर बंधे होने के कारण प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की ह्त्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को चादर मे लपेटकर और पत्थर बांधकर उसे नदी में फेंक दिया गया है । ताकि शव पानी में नीचे ही सड़कर गल जाए और किसी को इसकी भनक तक न लगने पाए ।
जानकारी के अनुसार मृतक रवि खैरवार पिता सुरेश खैरवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गाड़ा बीते शनिवार को घर से काम में जाने की बात कहकर निकला था । इसके बाद वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा । रात में जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की आसपास व रिश्तेदारी में युवक का पता लगाया , लेकिन उसका कहीं भीपता नहीं चला। जिसके इसकी मौखिक रूप से शिकायत परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी थी। सूचना के बाद पुलिस भी लापता युवक की तलाश कर रही थी । लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं पाया था । इस बीच एक लाश के सोन नदी में होने की जानकारी पुलिस को मिली ,जो कि लापता युवक की निकली ।
लापता युवक के रूप में हुई पहचान
ग्रामीणों ने बताया कि गत शाम ग्राम कुम्हिया सोन नदी में एक लाश दिखाई दी ,उसके पास जाने में काफी बदबू आ रही थी। जिससे इस बात का अहसास हो रहा था कि लाश कुछ दिन पुरानी है। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी देवलौंद डीके दहिया सहकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकलवाया । साथ ही युवक की पहचान करवाई गई तो मृतक की पहचान उसी लापता युवक रवि खैरवार के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना देकर बुलवाया गया ।
पत्थर बंधे होने से ह्त्या की आशंका
लाश में पत्थर बंधा हुआ था ,साथ ही चादर में लिपटी भी थी ,जिससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक की ह्त्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को पत्थर में बांधकर नदी में फेंका गया होगा । लेकिन लाश फूलते ही नदी के ऊपर आ गई थी । जिसके बाद लोगों ने लाश को देखा और फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी ।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी देवलोंद डीके दहिया ने बताया कि युवक की लाश नदी में मिली है, लाश में पत्थर बंधे हुए हैं। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है, मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है ।