महिला को इस बात की जानाकरी लगी तो वह बदहवास हो गयी । उसने इसकी जानकारी ब्यौहारी थाना में जाकर दी । जिस पर अज्ञात ठग के खिलाफ 318,(4) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है । इसके मुख्यालय स्थित सायबर सेल की मदद ली जा रही है । बताया जा रहा है उक्त रकम महिला के ससुर द्वारा रिटायरमेंट के बाद अपने पुत्र को दी गयी थी ,वह कालरी में ड्यूटी करने के बाद रिटायर हुए हैं ।
जिसके बाद पिता द्वारा अपने सभी पुत्रों में राशि बाँट दी गयी थी । पीडिता के पति के हिस्से में भी लाखों रुपए आए थे । जो पीडिता के पति की मौत के बाद उसके खाते में जमा थे । उसी राशि पर जालसाज ने हाथ साफ़ कर महिला को कंगाल बना दिया ।
वेबसाईट अथवा मोबाइल ऐप से हुई ठगी
पता चला है कि महिला के साथ किसी वेबसाईट अथवा मोबाइल ऐप के जारी किसी ठग ने ओटीपी लेकर उसके खाते में मौजूद कुल 12 लाख 85 हजार रुपए पार कर दिए । जब महिला को सारे पैसे चले जाने की जानकारी लगी तो उसके पाँव तले जमीं खिसक गयी । क्योंकी इसी जमा राशि से ही वह अपना व बच्चों का पालन पोषण कर रही थी । पैसे जाने के बाद महिला को इस बात का अहसास हुआ कि किसी जालसाज ने मोबाइल के जरिए उसके साथ ठगी कर सारे पैसे पार कर दिए है । जिसके बाद से पीडिता बदहवास है ,वह इस सोच में घुट रही है कि अब वह अपने परिवार को कैसे चलाएगी ।
वह समझ नहीं पा रही कि पति की मौत के बाद पैसे भी चले गए हैं तो वह परिवार का पालन पोषण कैसे करेगी । किसी तरह उसने हिम्मत जुटाकर थाना जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से अपना पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाईं है । हालाकि पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है । किसी भी तरह महिला से ठगे गये पैसे उसे मिल जाए इसके लिए पुलिस प्रयासरत है ।
मामले के बारे में सम्बन्ध में ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय से चर्चा की गयी तो उन्होंने कहा कि किसी मोबाइल ऐप या वेबसाईट के जरिए महिला के साथ ठगी हुई है । शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच कराई जा रही है । महिला की ठगी गयी रकम उसे वापस दिलाई जाए ,यह हमारी कोशिश है ।