शहडोल। बुढार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम नेमुंहा के प्राचीन शंकर मन्दिर समिति द्वारा श्री हनुमान जनोत्सव के अवसर में
श्री राम जागरण ग्रुप जबलपुर अदभुत झांकी,भजन संध्या का आयोजन 12 अप्रैल को किया जाएगा। समिति के सदस्य ने बताया कि कार्यक्रम 11 अप्रैल को कलश स्थापना के साथ अखंड मानस उपरांत 12 अप्रैल को विशाल भंडारा प्रसाद और शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है । आयोजन के लिए समिति द्वारा जोर शोर से तैय्यारियाँ की जा रही है । उक्त कार्यक्रम को लेकर गाँव का माहौल धार्मिक हो गया है। साथ ही हर्सोल्लास के साथ स्थानीय लोग तैय्यारी में लगे हुए है ।
नेमुंहा में अखंड मानस का आयोजन 11 को

माजिद खान,पिछले दो दशक से सक्रिय पत्रकारिता मे है। वर्ष 2004 मे उनकी पत्रकारिता का सिलसिला शुरू हुआ था। नवभारत, हरिभूमि, प्रदेश टुडे तथा ई टीवी समेत अन्य अखबारो मे सेवाए देने के बाद अब वह खबरीलाल टीम के प्रमुख है। मध्य प्रदेश के इंदौर से पत्रकारिता मे स्नाकोत्तर उपाधि हासिल करने के बाद वहीं से पत्रकारिता मे अपने कैरियर की शुरुआत की। सर्वाधिक क्राइम एवं राजनीति की खबरों की रिपोर्टिंग के साथ साथ डेस्क पर भी कार्य का काफी अनुभव है।
Leave a comment