पीड़ित महिला करीब डेढ़ माह बाद आरोपी के चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची और फिर थाना जाकर अपनी आपबीती बताई । यह मामला पुलिस जोन शहडोल के बिजुरी थाना क्षेत्र का है । करीब डेढ़ साल बाद अब बलात्कार के आरोपी व इस कृत्य में उसका सहयोग करने वाले दो अन्य आरोपियों को बिजुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।इसके लिए पुलिस को दो राज्यों का सफ़र करना पड़ा । लेकिन तीनो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये ।गिरफ्तार आरोपियों में कन्हैयालाल पिता सुखराम कुशवाहा उम्र 45 वर्ष निवासी बृजपुरी फाटक के पास आगरा , निश्ते उर्फ बी.सी. पिता मंगला कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी बहौरा थाना बसेडी जिला धौलपुर राजस्थान, तथा सुशीला पति जंगली कोल उम्र 40 वर्ष निवासी सेंगवा थाना चचाई जिला अनूपपुर शामिल हैं ।
डेढ़ वर्ष से फरार थे आरोपी
इस प्रकार डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपियों को पुलिस ने आखिरकार मोहब्बत की नगरी के नाम से मशहूर आगरा शहर से बिजुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके आरोपी के साथ साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया ,जिन्होंने पीड़िता को शादी का झांसा देकर आरोपी के सुपुर्द किया था ।
पुलिस ने बताया कि पीडिता ने मई 2023 इस आशय की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी कि सुशीला पति जंगली कोल उम्र 40 वर्ष निवासी सेंगवा थाना चचाई जिला अनूपपुर (जो कि उस समय बिजुरी में रहती थी ) अपने दामाद निश्ते उर्फ बी.सी. पिता मंगला कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी बहौरा थाना बसेडी जिला धौलपुर राजस्थान के साथ मिलकर उसे (पीडिता ) यह कहते हुए अपने साथ आगरा लेकर गयी कि वह बड़ा शहर है । वहाँ मोहब्बत की निशानी ताज महल मौजूद है । जिसे देखने वहाँ देश ही ही विदेश से भी लोग आते हैं ।
बड़े शहर का दिखाया था सपना
आरोपी महिला और उसके दामाद ने पीडिता को बड़े शहर का ऐसा सपना दिखया कि उसके साथ आगरा जाने को तैयार हो गयी । अपने पति व घर परिवार को छोडकर वह दोनों आरोपियों के साथ आगरा चली गयी । जहां ले जाने के बाद आरोपी महिला के दामाद ने पीडिता को आगरा में रहने वाले अपने रिश्तेदार कन्हैयालाल पिता सुखराम कुशवाहा उम्र 45 वर्ष निवासी बृजपुरी फाटक के पास आगरा उत्तर प्रदेश के हवाले कर दिया ।जहां आरोपी कन्हैयालाल ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया गया । किसी तरह करीब डेढ़ माह बाद पीडिता वहाँ से भागकर अपने घर बिजुरी पहुंची और फिर परिवार के साथ थाना जाकर सारी आपबीती बताते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया ।
घटना के बाद से ही आरोपिगण फरार चल रहे थे ।बीते दिवस पुराने महिला संबंधी अपराधो को अभियान चलाकर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान द्वारा विधिक निकाल हेतु आदेशित किया गया था । उक्त निर्देश के अनुपालन पर मई 2023 में पंजीबद्ध शादी का झांसा देकर अपहरण और बलात्कार के प्रकरण के आरोपियों को बिजुरी पुलिस द्वारा आगरा उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह , उपनिरीक्षक उदित नारायण मिश्रा , आरक्षक रामनिवास गुर्जर , रवि सिंह , महिला आरक्षक संगम तोमर तथा पूनम पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।