सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरतरा के तालाब टोला निवासी सीताराम बैगा के दो वर्षीय पुत्र कार्तिक बैगा घर के पास सड़क के पास खेल रहा था ,इसी दौरान एक तेज रफ़्तार मेटाडोर क्रमांक एमपी 19 जीए 3801 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम को कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर मौत हो गयी ।
बताया गया कि उक्त वाहन रेत लेने जा रहा था और वाहन के दोनों तरफ नंबर तक अंकित नहीं था । वाहन खाली था और तेज गति से उसका चालक वाहन को दौड़ा रहा था । घटना के बाद काफी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठे हो गए हैं । जिसके बाद आक्रोशित लोग आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये । लोगो का आरोप है कि वाहन चालक इसी तरह बेलगाम होकर तूफानी रफ़्तार से वाहन चलाते हैं ,जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।
आज इसी बेलगाम रफ़्तार ने एक माँ की गोद सूनी कर दी । घटना के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन छोडकर वहाँ से भाग गया । वहीँ मामले की जानकारी मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुँच गयी । जिसके बाद लोगों को समझाइश देकर उनके आक्रोश को शांत कराया गया ।

पुलिस ने बताया कि मृतक अपने माता पिता का इकलौता संतान था । उसकी मौत की खबर सुनने के बाद उनके पैरों तले जमीं खिसक गयी । उन्हें तो यकीन ही नहीं हो रहा कि कुछ घंटे पहले घर के सामने उछल कूद रहा उनके जिगर का टुकडा अब दुनिया में नहीं रहा । इस घटना के गाँव में मातम पसरा हुआ है ।पुलिस द्वारा वाहन को जप्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है ।
विदित हो कि वाहनों की इस बेलगाम रफ़्तार की चपेट में आने से आए दिन ऐसे हादसे होते रहतें हैं ,जिनमे न जाने कितने लोगों की जान अब तक जा चुकी है ।इसलिए ऐसे बेलगाम वाहनों की रफ़्तार पर अंकुश लगाया जाना बेहद जरुरी हो गया है । ताकि ऐसे हादसों पर विराम लग सके ।