शहडोल शहर के इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने बताया कि गत रात करीब 9.30 बजे वह गांधी स्टेडियम रोड स्थित एक रेस्सेटोरेंट से पिज्जा लेकर घर आए थे । रात में जब उस पार्सल को खाने के लिए खोला तो उसमें इल्लियाँ बिलबिला रहीं थीं । जब मेरे द्वारा अगली सुबह दुकानदार से इस बात की शिकायत करते हुए कीड़े का वीडियो दिखाया तो उसने मौसम का बहाना बताकर अपने रेस्टोरेंट की इस लापरवाही को अनदेखा कर दिया ,जबकि ऐसी दूषित खाद्द्य सामग्री स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकती थी ।
रोहन ने बताया कि उसने पिज्जा लेने के बाद ऑनलाइन भुगतान किया था। उसने कहा कि दुकानदार के इस लापरवाही की शिकायत वह संबंधित विभाग से करेगा। अगर ऐसी दूषित सामग्री हम लोग खा लेते तो इसका हमारी सेहत पर विपरीत असर पड़ सकता था । समन्धित विभाग को ऐसी दूषित खाद्द्य सामग्री बेचने वाले प्रतिष्ठान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। वह इस मामले की शिकायत समन्धित विभाग के साथ साथ कलेक्टर से भी करेगा ।
नगर में इन दिनो दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग का उदासीन रवैया बरकरार है। नगर बिना रोकटोक जंक फ़ूड के नाम पर बीमारी परोसी जा रही है । कई चायनीज फास्ट फूड में स्वाद बढाने के लिए ऐसे केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है ,जो न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं बल्कि जान के लिए घातक साबित हो सकते हैं । इसलिए ऐसी लापरवाही करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए । यदि समय रहते सम्बन्धित विभाग कोई उचित कदम इस दिशा में नहीं उठाता है तो यकीनन आमजन की सेहत पर इसका विपरीत असर देखने को मिलेगा ।