शहडोल की खैरहा पुलिस ने विवेचना के दौरान अपराध में संलिप्त आरोपी शिवा कोल शिवा कोल पिता राम प्रसाद कोल उम्र 18 वर्ष 3 माह निवासी ग्राम छिरहटी, थाना खैरहा जिला शहडोल (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से पूछताछ के अनुसार मामले में आरोपी सुरेश ढीमर निवासी ग्राम छिरहटी, बालू उर्फ सूर्यभान जायसवाल निवासी सिरोंजा की संलिप्तता के आधार पर जोड़ा गया है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में चलाये जा रहे लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ के अभियान के तहत उक्त अपराध में आरोपी सुरेश ढीमर पिता ददईया उर्फ गदईया ढीमर उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम छिरहटी थाना खैरहा , बालू उर्फ सूर्यभान जायसवाल पिता स्व. कुंजीलाल जायसवाल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम सिरौंजा थाना खैरहा, अर्जुन कोल पिता दद्दी कोल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बैरिहा थाना खैरहा जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे। आज दिनांक को तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
वहीँ मामले में आरोपी सोमप्रकाश बर्मन निवासी ग्राम छिरहटी एवं ताता बैगा निवासी ग्राम छिरहटी फरार
है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह, सउनि रामकरन सिंह, प्रधान आरक्षक रामनाथ बांधव, आरक्षक सतीश कुमार, गिर्राज कंसाना, साउल मोरिस की सराहनीय भूमिका रही है।