पता चला है कि मृतका Electric Heater में रोटी बना रही थी तभी उसे Electric Shock लग गया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, परिवार के लोग जब किचन में पहुंचे तो महिला अचेत अवस्था में हीटर के पास पड़ी हुई थी, जिसके बाद हीटर को बंद कर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना जैतपुर में हुई ।
जानकारी के मुताबिक़ जैतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला शशि पति संजय बरगाही (38) घर में इलेक्ट्रिक हीटर में रोज की तरह रोटी बना रही थी, तभी रोटी सेकते उसके हाथ में मौजूद चिमटा हीटर के कवायल में टच हो गया , जिससे महिला को Electric Shock का जोरदार झटका लगा और वहीँ अचेत होकर गिर गई। जब महिला की आहट किचन से नहीं मिली तो घर में मौजूद अन्य सदस्य किचन में पहुंचे तो देखा तो महिला अचेत अवस्था में फर्स पर पड़ी हुई थी। जिसके बाद परिजन महिला को तुरंत अस्पताल लेकर गये ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
परिवार के लोगों को भी यकीन नहीं पा रहा है कि आखिर चंद मिनट के भीतर यह सब कुछ कैसे हो गया । जबकि घर के लोग इस इन्तेजार में थे कि खाना बनने के बाद सब साथ में बैठकर खाएंगे । लेकिन इससे पहले ही मौत ने उसे पल भर में अपनी आगोश में ले लिया ।
जैतपुर थाना प्रभारी राम कुमार गायकवाड़ ने बताया कि महिला की हीटर के करंट लगने से मौत की बात सामने आई है।
प्रथम दृष्टया तो यही बताया जा रहा है मौत करंट लगने से हुई है ,लेकिन पुलिस सारे एंगल से जांच कर रही है । पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा । फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।