पुलिस की इस सुस्त कार्यप्रणाली को देखकर रेंजर के समर्थन में अब मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस उतर आई है । संगठन के संभागीय अध्यक्ष कमला प्रसाद वर्मा ने कहा कि अगर रेंजर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं करती है तो इस मामले बड़ा निर्णय लेकर लेकर सड़क में उतरने को मजबूर होगी ।
विदित हो कि जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवा के शासकीय आवास में बीते शनिवार की रात करुणेन्द्र सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा था , जहां उसने रेंजर के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हुए उन्जाहें न से खत्म कर देने की धमकी देकर तीनों आरोपी फरार हो गए थे।
जानकारी के अनुसार आरोपी करुणेन्द्र सिंह को वन विभाग ने बीते कुछ माह पहले वन जीवों के शिकार मामले में गिरफ्तार किया था, जिस टीम द्वारा उससे पूछताछ की गयी थी उसमे रेंजर शिकरवार भी शामिल थे । संभवतः उसी रंजिश को लेकर आरोपी करुणेन्द्र सिंह रेंजर के घर अपने साथियों के साथ पहुँचा था ।
इस मामले की शिकायत शनिवार की रात ही रेंजर ने जैतपुर थाने में दर्ज करवाई थी, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल रेंजर के बताए अनुसार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया,लेकिन घटना को पांच दिन बीत गए और आरोपियों की गिरफ्तारी न हो सकी है। थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार गायकवाड का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए हमने छापा मार कार्यवाही की है, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग पा रहा है । दो टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई है जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे ।
घर में सुरक्षित नहीं अधिकारी
मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष कमला प्रसाद वर्मा का कहना है कि जब बड़े अधिकारी अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो छोटे कर्मचारी फील्ड में कैसे सुरक्षित रहेंगे, प्रशासन को कोई कठोर कदम उठाना चाहिए, और फील्ड में काम कर रहे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए, अगर रेंजर के साथ मारपीट करने मामले पर पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो संगठन बैठक कर कडा निर्णय लेने को बाद्धय होंगे ।