विवाद की स्थिति अथवा गाली गलौज की शुरुआत होती देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद महज एक आरक्षक वहाँ पहुँचा । इस घटना का मौके पर पहुचे आरक्षक ने वीडियो बनाते हुए छात्रों को समझाइश दी । जिसके बाद मारपीट कर रहे छात्र वहाँ से चले गये ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्र गुटों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया । घटना को देख कुछ स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी , लेकिन कोतवाली पुलिस ने केवल एक आरक्षक को मौके पर भेजा और विवाद करने वाले युवक दर्जन की संख्या में थे। पुलिस आरक्षक के सामने युवकों ने जमकर मारपीट की अकेला आरक्षक क्या करता, उसने केवल वीडियो बनाते बनाते मारपीट करने वाले युवकों को कहा कि कर लो विवाद तुम, बना लो अपना करियर। कहकर पुलिस आरक्षक युवकों को समझ रहा था, कि विवाद करोगे तो वीडियो में सभी का चेहरा कैद हो जाएगा और तुम पर पुलिस मामला दर्ज करेगी।
भागने लगे छात्र
पुलिस आरक्षक को वीडियो बनाते देख युवकों ने मारपीट करने के बाद वहां से भाग खड़े हुए हैं। गनीमत रही कि यहां कोई बड़ी घटना नहीं घटी,अगर युवकों के पास कोई धारदार हथियार या वस्तु होती तो शायद कोई बड़ी घटना घट सकती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन इसी तरह छात्रों के बीच गाली गलौज होना अब आम बात हो गयी है । समीप ही वहाँ कन्या महाविद्द्यालय भी है ,ऐसे में यहाँ नियमित रूप से पुलिस को गस्त करना चाहिए ,लेकिन स्थिति यह है कि घटना की सूचना देने के बाद एक आरक्षक को भेज खाना पूर्ति कर ली गयी । अगर आज कोई बड़ी घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता ।
वहीँ इस समंध में जब थाना प्रभारी कोतवाली रावेद्र तिवारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने पर चीता में मौजूद आरक्षक को मौके पर भेजा था,विवाद किस बात को लेकर हुआ है विवेचना जारी है।