शहडोल । नेहरु डिग्री कालेज तिराहा बुढार में सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे में बीति रात्री अचानक शार्ट सर्किट होना शुरू हो गया । लगातार शार्ट सर्किट होने के कारण खम्भे से विस्फोटक आवाज आने लगी । और तारों से आग नकलने लगी । इसकी वजह से वहाँ आसपास मौजूद लोग व राहगीर डर गये । जैसे ही पोल के ऊपर तारों में शार्ट सर्किट होना शुरू हुआ ,लोग वहाँ से दूर भागने लगे । कुछ मिनट तक तेज विस्फोटक आवाज के साथ शार्ट सर्किट होता रहा ।
कुछ देर तक ऐसा होने के बाद लाईट ट्रिप हो गयी । गनीमत रही कि इस घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । हाँ इतना जरुर था कि कुछ समय के लिए वहा अफरा तफरी मच गयी ।