सोमवार प्रातः आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा ने सभी 216 शहीदों के नाम पढ़कर अमर जवान शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। जिसके बाद कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित पुलिस अधिकारियों, उपस्थित जनप्रतिनिधियों और शहीद परिवार के लोगों ने जवानों को श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश के 23 देशभर के कुल 216 जवान शहीद
21 अक्टूबर 1959 को चीनी सेना से लड़ते हुए सीआरपीएफ जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी स्मृति में 21 अक्टूबर को देश भर में पुलिस इकाईयों में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। जिसमें पुलिस, सीआरपीएफ सहित अन्य बलों के शहीद जवानों को याद किया जाता है। इस वर्ष हमने मध्यप्रदेश के 23 जवानों के साथ देशभर के कुल 216 अधिकारियों और जवानों को खोया है। आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन भी रहें उपस्थित
इस अवसर पर कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों के परिजन जो जिलें में निवास करते है उनको श्रृद्धा सुमन अर्पित किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिसकर्मी, शहीदों के परिजनों सहित स्थानीय लोग मौजूद रहें।