Sopore के Ram Pora इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर।
यह मुठभेड़ 24 घंटे से भी कम समय में हुई, और अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस मारे गए आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि यह आतंकी Bandipore Encounter में दो दिन पहले मारे गए पाकिस्तानी आतंकी का साथी है, जो उस मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था।
उत्तरी कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़
इससे पहले, सुरक्षाबलों ने साहीपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया था। बांदीपोरा, कुपवाड़ा और Sopore के बाद उत्तरी कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़ है। जब सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, तो आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में मुठभेड़ हुई।
कश्मीर जोन पुलिस का बयान
Kashmir Zone Police ने एक्स पर जानकारी दी कि Ram Pora इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।एक दिन पहले हुए ऑपरेशन में भी ढेर हुए थे दो आतंकी Sopore में एक दिन पहले, वीरवार रात से शुरू हुए ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। उनके पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद हुई थी, पर उनकी भी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
सोपोर में चल रहा सर्च ऑपरेशन
Sopore के रामपुरा जंगल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है। शनिवार को इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया।
श्रीनगर ग्रेनेड हमले में शामिल 3 आतंकी गिरफ्तार
कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने बताया कि 3 नवंबर को श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास संडे मार्केट में हुए ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल हुए थे। इस हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान अहमद के रूप में हुई है। ये सभी श्रीनगर के इखराजपोरा के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है।