दिन दहाड़े हुई इस वारदात में दोनों पक्षों के कुल चार लोगो के घायल होने की खबर है घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल मे लग गयीं हैं। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल मे लग गयी है। जानकारी के अनुसार शहडोल निवासी मोंटी वर्मा एवं शुभम त्रिपाठी के बीच किसी बात को लेकर जन्ममाष्ठमी के दिन विवाद हुआ था। जिसमे शुभम के साथ मारपीट हुईं थी। गत दोपहर शुभम को पता चला कि उसके साथ बीते दिनों मारपीट करने वाला मोंटी लल्लू सिँह तिराहां से बुढ़ार चौक की ओर आने मॉडल रोड मे स्थित चाय सुट्टा बार के पास खड़ा हैं। जिसके बाद शुभम अपने कुछ साथियों के साथ वहाँ पंहुच गया। जिसके बाद बीते दिन हुए झगडे की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। घटना की जानकारी इस बीच मोंटी ने अपने पिता को भी दे दी। दोनों युवको के बीच विवाद के दौरान वहाँ खड़े हारिश खान ने बीच बचाव करने की कोशिश की, वहीं मोंटी के पिता भी स्थल मे पहुंच गए। तभी शुभम ने चाक़ू से वार करना शुरू कर दिया। इस हमले मे बीच बचाव कर रहें हारिश व मोंटी के पिता समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें घटना के बाद उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया । सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है ।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
नगर के बीचो बीच रिहायशी क्षेत्र में दिन दहाड़े हुईं इस चाक़ू बाजी की घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहें हैं। लोगो को ऐसा आभाष हो रहा है कि नगर की पुलिस व्यवस्था शून्य हो गयी है । ज़ब शहर के बीच इस तरह की वारदात होती हैं तो आमजन को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगती है । घटना के बाद अब पुलिस मामले की तहकीकात कर रही हैं कि आखिर इस वारदात के पीछे मुख्य कारण क्या हैं,और दोनों गुटों के बीच यह विवाद कब शुरू हुआ ।