उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की ओर मोड़ने की बात कही थी, पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बुलडोजर हर किसी के हाथ में “फिट” नहीं हो सकता। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि जो लोग दंगाइयों के सामने झुक जाते हैं, वे बुलडोजर के सामने टिक नहीं पाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की तुलना ‘भेड़ियों’ से करते हुए आरोप लगाया कि 2017 से पहले सरकारी नौकरियों के नाम पर ‘चाचा-भतीजा’ मिलकर वसूली करते थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह आज कुछ आदमखोर भेड़िये अलग-अलग जनपदों में उत्पात मचा रहे हैं, वैसी ही स्थिति 2017 से पहले पूरे प्रदेश में थी, और तब ये लोग तबाही मचाए हुए थे। सीएम योगी ने यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के तहत 1334 अवर अभियंताओं, संगणकों, और फोरमैन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान की। उन्होंने अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “बुलडोजर चलाने के लिए सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि दिल और दिमाग दोनों की जरूरत होती है। दंगाइयों के सामने झुकने वाले लोग बुलडोजर के सामने टिक नहीं पाएंगे।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “मुंगेरीलाल के हसीन सपने” धारावाहिक की तरह, कुछ लोगों को हमेशा हसीन सपने देखने की आदत रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब जनता ने उन्हें मौका दिया था, तब इन्होंने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। योगी ने यह भी कहा कि आज जिस तरह कुछ आदमखोर भेड़िये अलग-अलग जनपदों में उत्पात मचा रहे हैं, 2017 से पहले प्रदेश की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही थी, जब ये लोग तबाही मचाए हुए थे और उनके वसूली के क्षेत्र बंटे हुए थे।