.
शहडोल। कोयलांचल नगरी धनपुरी के वार्ड नंबर 17 माईकल चौक स्थित एक डेयरी नीड्स की दूकान की आड़ मे खुलेआम न केवल सट्टा खिलाया जा रहा है, बल्कि दूकान के अंदर केबिन बनाकर गांजा व शराब पीने का भी इंतेजाम किया गया हैं। जहाँ नशे के शौक़ीन लोग आकर अपना शौक पूरा कर रहें है। उक्त दूकान मे कम उम्र के किशोर सिगरेट के तम्बाकू की जगह गांजा भरकर पीते नजर आ रहें हैं। बीच चौक इस तरह के कृत्य से इस बात का अंदाज लगाया जा सकता हैं कि पुलिस का भय ऐसे अवैध कारोबारियो के अंदर से निकल चुका है अथवा उन्हें खाकी का संरक्षण प्राप्त है ? धनपुरी थाना पुलिस की निष्क्रियता का अंदाज इस बात से भी लगाया जा सकता हैं कि जिस दिन उक्त दुकानदार अपनी दुकान बंद रखता हैं, उस दिन दुकान के बाहर ही खड़े होकर मोबाइल के जारी सट्टा की बुकिंग करता है। उसके इस कृत्य से आसपास रहने वाले रहवासी परेशान हैं।
चंद कदम मे धार्मिक स्थल व विद्द्यालय
जिस स्थान पर यह अवैध कारोबार खुलेआम किया जा रहा हैं वहाँ से चंद कदम की दूरी पर धार्मिक स्थल व दो दो विद्द्यालय है। साथ ही इसी मार्ग से कन्या विद्द्यालय की छात्राओ का भी आना जाना होता हैं। ऐसी स्थिति मे वहाँ पर नशेड़ियों व सट्टा खेलने वाले लोगो जमघट होने से कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं। इस ओर ध्यान देना भी पुलिस के लिए आवश्यक है।
पूर्व मे दूकान से जप्त की जा चुकी है शराब
विदित हो कि कुछ माह पूर्व उक्त दूकान मे दबिश देकर पुलिस द्वारा भारी मात्रा मे अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गयी शराब जप्त की थी। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर उक्त दूकानदार द्वारा दुकान की आड़ मे वहाँ से अवैध कारोबार संचालित किया जाने लगा। लेकिन एक बार की कार्यवाही के बाद आज तक दुबारा वहाँ झाँकने की भी ज़हमत थाने की पुलिस ने नही उठाई। आसपास के लोगो का कहना है कि यदि शीघ्र ही पुलिस ने इस कारोबार को मोहल्ले से बंद नही कराया तो थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा
कार्यवाही करवाता हूँ- थाना प्रभारी -इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो से बात की गयी तो उन्होंने कहा मै इस और आवश्यक कार्यवाही करवाता हूँ |