अग्नि हादसे में वहाँ मौजूद करीब 15 से अधिक दुकाने जलकर राख हो गयी । वहीँ घटना के काफी समय बाद फायर ब्रिगेड की गाडी वहाँ पहुंची ,लेकिन तब तक सब कुछ आग की आगोश में समा चुका था ।
जानकारी के अनुसार अमरकंटक स्थित जैन मंदिर से चंद कदम दूर में पूजा समेत अन्य सामग्रियों की लगभग 15 से अधिक दुकाने वहाँ अस्थाई रूप से एक लम्बे समय से संचालित थी । बीते रात्रि उन दुकानो में अचानक आग लग गयी । जिसने एक एक करके करीब 15 दुकानों नको अपनी आगोश में ले लिया । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के फायर ब्रिगेड को बुलाने का काफी प्रयास किया लेकिन किसी का फोन नहीं उठा ।
अंत में पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को फोन कर मदद की गुहार लगाई गयी । तब कहीं जाकर काफी देर बाद फायद ब्रिगेड की गाडी वहाँ पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ ख़ाक हो चुका था ।
आग कैसे लगी ,इस बात की सही जानकारी नहीं मिल सकी है । लेकिन इस घटना के बाद लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहें हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि यह हादसा रात में हुआ ,अगर दिन में होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी ।
इस बीच जैन मंदिर प्रबंधन समिति को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहें हैं कि मंदिर प्रबंधन के पास भी किसी अग्नि दुर्घटना की स्थति में अपना कोई फायर सिस्टम नहीं है ,जिससे आग पर काबू पाया जा सके । बहरहाल गरीब दुकानदारों की रोजी रोटी अब छीन चुकी है ,जिसके सहारे वह अपना व अपने परिवार का किसी तरह पेट पाल रहे थे ।