सिद्दीकी कालोनी धनपुरी निवासी सरदार अहमद की पत्नी के साथ घाटित हुई । घटना के बाद इसकी शिकायत पीडिता के पति द्वारा धनपुरी थाना में दर्ज कराई गयी । जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के सिद्दीकी कालोनी निवासी सरदार अहमद के घर का दो युवको ने करीब दोपहर 2 बजे दरवाजा खटखटाया । जिस पर उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला तो सामने सूट बूट में दो युवको ने सबसे पहले उन्हें नमस्कार किया और फिर अपना परिचय एक सेल्समैन के रूप में दिया ।
इसके बाद युवको ने बड़े ही चतुराई के साथ अपने पास रखी क्लीनिंग पावडर की पैकेट निकाली और उसका फायदा बताना शुरू कर दिया । जालसाजों ने बताया कि उनका यह पावडर बड़ा ही चमत्कारी है ,इससे न केवल बर्तन बल्कि गंदे सोने चांदी के जेवर भी बिलकुल साफ़ हो जाते है । सबसे पहले तो युवको ने उस पावडर से बर्तन साफ़ करके दिखाया और महिला का भरोसा जीतने का प्रयास किया । इसके बाद महिला के पैर की पट्टी को भी चमकाकर साफ़ कर दिया । फिर जालसाजों ने महिला के गले में मौजूद सोने की चैन को साफ़ करने की बात कही । भरोसा करके महिला ने अपने सोने की करीब तीन तोला वजनी चैन जालसाजो को साफ़ करने के लिए थमा दी । जिसकी कीमत लगभग सवा दो लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है ।
दस मिनट बाद खोलियेगा पैकेट
जालसाजो की नीयत से अनजान महिला के सामने ही उक्त युवको ने बड़े ही सफाई के साथ सोने की चैन को अपने पास रख लिया लेकिन महिला समझ नहीं पाई । इसके बाद एक पावडर की पैकेट खोली फिर ऐसा दिखावा किया कि उन्होंने सोने की चैन उसमे डालकर रख दी है । उक्त पैकेट में स्टेपलर पिन लगते हुए महिला को दिया और कहा कि क़रीब 10 मिनट बाद इसमें से अपने चैन निकाल लेना ,तब तक वह चमक जाएगी । इतना कहते हुए काले रंग की पल्सर से आए दोनों युवक वहाँ से बड़े ही तेजी के साथ फुर्र हो गये ।
बहू अंदर से आई तब खुली आँख
इस बीच महिला की बहू को अंदर से किसी के आहट की आवाज आने पर वह बाहर आँगन में आई तो सास ने जेवर साफ़ कराने की बात बताई । जिस पर बहू को आभाष हुआ कि कही जालसाजी करके तो नहीं चला गया है । इसलिए उसने सास से तुरंत उक्त पावडर की पैकेट को खोलने के लिएं कहा ,जब उसे खोला गया तो उसमे केवल पावडर निकला और चैन जालसाज लेकर फुर्र हो चुके थे ।