जम्मू। दूसरे चरण के नामांकन के पूरा होने के बाद BJP और Congress ने 40-40 Star campaigners की लिस्ट जारी की है। BJP की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े नेता शामिल हैं। वहीं, Congress की लिस्ट में राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, और प्रियंका गांधी जैसे सीनियर नेताओं के नाम हैं। दोनों पार्टियों ने पहली list की तुलना में दूसरी list में कोई खास changes नहीं किया है।
Rahul Gandhi ने संगलदान, रामबन, और डोरू (अनंतनाग) में हाल ही में रैलियों के जरिए प्रचार की शुरुआत की है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी 6-7 september को Jammu में पार्टी के घोषणा पत्र और कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर प्रचार की शुरुआत करेंगे। किश्तवाड़ में monday को वरिष्ठ नेता Anurag Thakur भी पहुंचे थे। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर में कई रैलियां प्रस्तावित हैं, जिनमें विभिन्न संभावित विधानसभा क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया जाएगा।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नाम हैं: रजनी पाटिल, राजीव शुक्ला, मनीष तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, किशोरी लाल शर्मा, प्रमोद तिवारी, रमन भल्ला, ताराचंद, चौधरी लाल सिंह, इमरान मसूद, जयराम रमेश, सुप्रिया श्रीनेत, कन्हैया कुमार, मनोज यादव, दिव्या मदेरणा, शाहनवाज चौधरी, नीरज कुंदन, अमरेन्द्र सिंह राजा वारिंग, राजेश लिलोठिया, अलका लांबा, और श्रीनिवास बी.वी.