जिसमे विद्यार्थियों, एवम संस्था स्टॉफ द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता की शपथ ली गई। स्वच्छता की शपथ के साथ साथ स्वच्छता एवम पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के प्रोत्साहन हेतु “सिंगल यूज पॉलीथीन के दुष्प्रभाव एवम पर्यावरण प्रदूषण” विषय पर चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।
जिसमें लगभग 70 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम संस्था प्राचार्य जे आर रजक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ सादिक खान के मार्गदर्शन, में सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग रजनीश कुमार तिवारी,विभागाध्यक्ष माइनिंग एवम माइन सर्वे इंजीनियरिंग श्री पंकज तिलाटिया, विभागाध्यक्ष माइन सर्वेइंग इजीनियरिंग वी के सोनवानी, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग चंचल पांडे, विभागाध्यक्ष मेकेनिकल इंजीनियरिंग प्रशांत कुमार शालवार की उपस्थिति एवम सहयोग से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में त छात्र छात्राओं के साथ साथ संस्था के व्याख्याताओं दीपेंद्र मरावी, नेहा गुप्ता, संदीप गुप्ता, अभिनव भारती सेन, सी के सिंह, संजय सोनी, आरती प्रजापति, आशुतोष मुड़िया एवम संस्था के सभी सदस्यों ने अपने घर, मुहल्ले, कॉलेज में प्रति सप्ताह कम से कम 2 घंटे स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी हटाकर पूरे देश को स्वक्छ बनाने के महात्मा गांधी के मिशन को पूरा करने की शपथ ली।