गोंगपा के इस वृहद् आन्दोलन का अंदाज इस बात से लगाया जा रहा है कि इसमें शामिल होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता शहडोल पहुँच चुके हैं । जिला अस्पताल शहडोल में व्याप्त भ्रष्टाचार , महिला कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार एवं सिविल सर्जन की तानाशाही, प्रशासन का उदासीन रवैया तथा प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए यह जन आंदोलन, एवं जनसभा का आयोजन गोंगपा द्ववारा किया जा रहा है सभा के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर एवं संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा ।
प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि यह विशाल आन्दोलन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान विधायक छत्तीसगढ़ तुलेश्वर सिंह मरकाम , राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते , राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर, अजय प्रताप सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी की विशेष उपस्थिति एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (G.G.P.) जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह कुशराम समेत हजारों गोंगपाईयों व आमजन की मौजूदगी में होने जा रहा है।
जिसमे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उपरोक्त मुद्दे को गंभीरता से शासन प्रशासन के समक्ष रखते हुए सिविल सर्जन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करेगी ।