जानते हैं, ये अभिनेता कौन हैं।यह अभिनेता 20 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मनाने वाला है। इसने अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। आज इस अभिनेता के पास शोहरत और दौलत दोनों हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इन्हें वेटर का काम करना पड़ा और कभी गाड़ियां धोनी पड़ी। अपने गुजारे के लिए उन्होंने टैक्सी ड्राइवर का काम भी किया। यहां बात हो रही है बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा की, जिनका जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। इस 20 अगस्त को रणदीप हुड्डा 48 साल के हो जाएंगे। रणदीप ने हरियाणा के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से पढ़ाई की थी और बचपन से ही खेल-कूद में अव्वल रहे थे। स्कूल के दौरान उन्होंने विभिन्न खेलों में भाग लेकर कई पुरस्कार जीते थे, लेकिन उनका रुझान हमेशा से एक्टिंग की ओर था। उच्च शिक्षा के लिए रणदीप ऑस्ट्रेलिया गए थे, जहां उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स में एमबीए किया। इस दौरान उन्हें विदेश में काफी संघर्ष भी करना पड़ा।बाद में रणदीप भारत लौट आए, जहां उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और थिएटर में भी शामिल हो गए। उन्होंने 2001 में फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। रणदीप हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने न सिर्फ शोहरत हासिल की, बल्कि काफी दौलत भी कमाई है। हुड्डा की कुल संपत्ति 80 करोड़ रुपये है।
कभी वेटर और टैक्सी ड्राइवर रह चुके रणदीप हुड्डा, आज बॉलीवुड से हॉलीवुड तक बना चुके हैं खास पहचान
![](https://khabrilall.in/wp-content/uploads/2024/08/099b76bca452433948f61b7f6c5b85aa17240496621261064_original.avif)
माजिद खान,पिछले दो दशक से सक्रिय पत्रकारिता मे है। वर्ष 2004 मे उनकी पत्रकारिता का सिलसिला शुरू हुआ था। नवभारत, हरिभूमि, प्रदेश टुडे तथा ई टीवी समेत अन्य अखबारो मे सेवाए देने के बाद अब वह खबरीलाल टीम के प्रमुख है। मध्य प्रदेश के इंदौर से पत्रकारिता मे स्नाकोत्तर उपाधि हासिल करने के बाद वहीं से पत्रकारिता मे अपने कैरियर की शुरुआत की। सर्वाधिक क्राइम एवं राजनीति की खबरों की रिपोर्टिंग के साथ साथ डेस्क पर भी कार्य का काफी अनुभव है।
Leave a comment