यात्रा के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । विदित हो कि किसानो के लिए सोयाबीन की फसल पर 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय करने के साथ ही धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये और गेहू का 27 सौ रुपये किये जाने की मांग सहित अन्य मांगो को लेकर किसान न्याय यात्रा समीपस्थ ग्राम छतवर्ई तक निकाली गई। बाद में यह यात्रा आम सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।
जल्द से जल्द बनाया जाए कानून
छतवई में आयोजित आम सभा में यात्रा के प्रभारी विधायक नारायण सिंह पटटा ने कहा कि मध्यप्रदेश के आलावा पूरे देश में किसानो के साथ केन्द्र सरकार अन्याय कर रही है। कांग्रेस हमेशा किसानों के हित की मांग करती है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी किसानों को न्याय दिलाने के प्रति कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि कृषि अब लाभ का व्यापार नहीं है। समर्थन मूल्य एवं एसपी को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जल्द से जल्द कानून बनाया जाए ।
न्याय यात्रा में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्याक्ष घनश्याम जायसवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अजय अवस्थी, पूर्व नगर पालिका उपाध्याक्ष कुलदीप निगम, महमूद अहमद, मो युसूफ, दिनेश अग्रवाल, खिरोधर सोधिया के अलावा जिले भर से आए सैकड़ो कांग्रेसी शामिल रहे।