मृतक की पहचान सोनू सिंह पिता राम बहोर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम मझटोलिया थाना जैतपुर के रूप में की गयी है ।पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है ।
खोज खबर लेने गये नए घर
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के मझटोलिया गांव के रहने वाले सोनू सिंह पिता राम बहोर उम्र 18 वर्ष बीते रात्रि गाँव में बने अपने नए प्रधान मंत्री आवास में सोने चले गया । जबकि परिवार के सभी सदस्य पुराने घर में थे । जब वह सुबह काफी देर बाद भी पुराने घर नहीं पहुंचा तब परिजन उसकी खैर खबर लेने नए मकान में गये। जहां उसका शव फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला । जिसे देख परिजनों के पैरो तले जमीं खिसक गयी । फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी । जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी ।कागजी काकार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया । फिलहाल पुलिस द्वारा कायम कर विवेचना की जा रही है।
पेट दर्द से था काफी परेशान
पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक पिछले दो महीने से पेट के दर्द से परेशान था।उसका इलाज चल रहा था,लेकिन दर्द में कुछ आराम नहीं मिल रहा था, जिससे वह काफी परेशान रहता था । जिला अस्पताल शहडोल में भी उसका इलाज कुछ दिन पहले ही परिजनों ने करवाया था। लेकिन कोई आराम उसे नहीं हुआ ।दिनों रात दर्द की वजह से वह काफी परेशान रहता था । संभवतः इसी कारण उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है ।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार गायकवाड ने बताया कि मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। परिजनों के अनुसार मृतक गंभीर पेट दर्द से पीड़ित था । परिजनों को आशंका है कि इसी वाजस से उसने फांसी लगाकर अपनी जीवल लीला समाप्त कर ली ।