मामले की जानकारी तत्काल ही परिजनों द्वारा ब्यौहारी थाना में दी गयी । जिसके बाद सायबर सेल की मदद से पुलिस की दो टीम लोकेशन लेते हुए उत्तर प्रदेश के शंकरगढ़ पहुंची । जहां एक गैरेज में बंधक बनाकर रखे गये अपहृत युवक को चुंगल से छुडाते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया । जबकि घटना में शामिल उसके चार अन्य साथी फरार हो गये ,जिनकी तलाश की जा रही है । गिरफ्तार आरोपी व अपहृत युवक को ब्यौहारी पुलिस साथ लेकर आ गयी है ।
जन्म दिन समारोह में जाते समय किया अपहरण
घटना के बारे में जानकारी के मुताबिक़ जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ निवासी अर्पित द्विवेदी पिता सीताराम द्विवेदी 21 वर्ष अपने साथी सुभाष तिवारी के साथ मोटरसायकिल से किसी परिचित के जन्म दिन समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था । इसी दौरान जब वह बरकछ तिराहे के पास पहुँचा तो एक ग्रे कलर की ब्रेजा कार पास आकर रुकी और बाइक सवारों को रोका । जैसे ही बाइक रुकी कार में सवार पांच युवकों में से एक ने तमंचा की नोक पर अर्पित को बीच तिराहे में रोक लिया । जिसके बाद कार में सवार चार अन्य आरोपियों की मदद से अर्पित को बाइक से उतारकर जबरन अपने साथ कार में बैठाकर ले गये । जबकि अर्पित के दोस्त के साथ मारपीट कर उसे वहीँ छोड़ दिया गया ।
सूचना मिलते ही सक्रीय हुई पुलिस
अपहरण के बाद घबराया हुआ उसका साथी सुभाष अर्पित के घर जाकर परिजनों को देते हुए सारी बात बताई । जिस पर परिजनों द्वारा रात में ही इसकी सूचना ब्यौहारी थाना में दी गयी । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर सायबर सेल से अपहृत युवक के मोबाइल की लोकेशन ली तो यूपी के प्रयागराज में उसके होने की जानकारी मिली । जिसके बाद दो अलग अलग टीम बनाकर सायबर सेल से अपहृत युवक की लोकेशन लेते हुए यूपी के लिए रवाना कर दी ।
यूपी के शंकरगढ़ में मिली लोकेशन
अंतिम बार अपहृत युवक की लोकेशन यूपी के शंकरगढ़ में मिली । जहां ब्यौहारी की पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए एक गैरेज से अपहृत युवक को बरामद करते हुए एक आरोपी शुभम कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि इस वारदात मे उसके साथी छोटा पाण्डेय ,अंकित पाण्डेय ,शनि व रवि भी शामिल थे । जिनकी तलाश की जा रही है । जबकि पकडे गये आरोपी शुभम कुमार मिश्रा व अपहृत युवक अर्पित द्विवेदी को ब्यौहारी लाया गया ।
पूर्व से परिचित हैं आरोपी
पूछताछ में जानकारी मिली है कि पूर्व में अपहृत युवक अर्पित द्विवेदी प्रयागराज में रहकर कुछ काम करता था । इसी दौरान आरोपियों से उसकी पहचान हुई थी । कुछ माह पहले अपहृत युवक अर्पित ने आरोपियों से पचास हजार रुपए उधार लिया था । जिसे उसने वापस नहीं किया था । संभवतः उसी पैसों की वसूली करने यूपी के प्रयागराज से पांचो परिचित युवक ब्यौहारी आए थे और इस अपहरण की वारदात को अंजाम देकर उसे अपने साथ जबरन ले गये थे ।
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय से इस सम्बन्ध में
बात की गयी तो उन्होंने बताया कि युवक के अपहरण कर लिए जाने की सूचना परिजनों द्वारा थाना काकर दी गयी थी । जिसके बाद तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर सायबर सेल की मदद से अपहृत युवक के मोबाइल की लोकेशन लेकर दो पुलिस टीम यूपी के प्रयागराज भेजी गयी थी । अपहृत युवक को दस्तयाब करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर ब्यौहारी ले आया गया है ।वहीँ फरार अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है ।