जिले की उक्त होनहार बेटी अभीप्सा ने केवल शूटिंग में ही नहीं बल्कि कराते में भी महारत हासिल की हुई है । उसने महज 13 वर्ष की अल्प आयु में कराते में ब्लैक बेल्ट भी हासिल किया था । उसकी इस सफलता से जिले व प्रदेश ही नहीं बल्कि अब देश का नाम रोशन हो रहा है । वह बुढार के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रमेश प्रताप उर्फ़ दादू सिंह की सुपुत्री है । होनहार खिलाड़ी अभीप्सा शूटिंग में अब तक चार गोल्ड मैडल भी हासिल कर चुकी हैं । जो क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है । अगले माह जिस वक्त वह विदेश के धरती पर निशाना लगाएंगी वह क्षण देश वासियों के लिए गर्व से भरा हुआ होगा ।
प्रतिभा चयन खोज परीक्षा में हुआ था चयन
उक्त होनहार खिलाड़ी अभीप्सा वर्तमान समय मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी भोपाल में रहकर अपने कैरियर की तैयारी में लगी हुई है । वह पिछले दो साल से वहाँ रह रही है । विदित हो कि विभिन्न विधाओं में उकृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के चयन के लिए आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतिभा चयन खोज परीक्षा के तहत अभीप्सा का चयन मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी भोपाल के लिए हुआ था । जिसके बाद से वह वहाँ रहकर प्रदेश की शूटिंग स्पर्धा में प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रही है । अभी वह चेन्नई में आयोजित होने वाली शूटिंग स्पर्धा में शामिल होने गयीं हुईं है । इसके बाद अगले माह वह देश से बाहर इटली में अपने निशाने का जौहर दिखाने जाएगी ।
देश के लिए होगी गर्व की बात
इस छोटी से अल्प आयु में शहडोल जैसे आदिवासी जिले के बुढार जैसे छोटे नगर से निकलकर प्रदेश स्तर तक पहुचना उसकी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति उसकी लगन को दर्शा रहा है । आने वाले समय में जब वह देश के बाहर शूटिंग स्पर्धा में शामिल होने जाती है तो यह केवल बुढार नगर व शहडोल जिले व मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे भारत के लिए गौरव की बात होगी । उसकी इस सफलता की खबर सुनने के बाद कोयलांचल के खेल प्रेमियों में भी ख़ुशी की लहर व्याप्त है ।
बचपन से था झुकाव
परिजनों ने बताया कि अभीप्सा का बचपन से स्पोर्ट्स की ओर झुकाव हमे देखने को मिला । जब वह पांच वर्ष की थी तो अक्सर हम लोग उसे घर में अकेले में कराते जैसे हाथ पैर उठाते देखा करते थे, लेकिन उस समय हमें इस बात का अहसास नहीं हुआ कि उसकी यह गतिविधि कभी उसके भविष्य का एक रूप साबित होगी । जब उसने धीरे धीरे कराते की ओर कदम बढ़ाया और फिर जटिल परिश्रम करते हुए उसने छोटी से उम्र में बलैक बेल्ट हासिल किया । जो हम सबके लिए गर्व का क्षण था । इसके बाद मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी में जाने के बाद हमारी पुत्री अभीप्सा अब शूटिंग के क्षेत्र कैरियर बनाने में लगी हुई है । वह अगले माह इटली में आयोजित शूटिंग स्पर्धा में शामिल होने जाएगी । प्रदेश से वह एक मात्र चयनित प्रतिभागी होगी ।हम सब उसे सदैव प्रोत्साहित करते रहतें है कि वह एक दिन शूटिंग स्पर्धा में जरूर देश का नाम रोशन करेगी ।