पूर्व में भी इसी स्थान पर अवैध रूप से कोयले की प्लाटिंग का मामला सामने आने के बाद वहाँ से भारी मात्रा से अवैध रूप से एकत्र किया गया कोयला पुलिस ने जप्त किया था । हालाकि यह कार्यवाही कांग्रेस द्वारा सौंपे गये ज्ञापन और आन्दोलन की चेतावनी के बाद की गयी थी । कोयले का यह काला कारोबार कोई टेढ़ा व्यक्ति ही चला सकता है ।
कोयलांचल में इन दिनों अवैध कार्य जमकर फलफूल रहा है ।लेकिन इस पर अंकुश लगाने की ज़हमत स्थानीय थाना पुलिस नहीं उठा रही है । पुलिस की निष्क्रिया का आलम यह है कि समाज के लिए कोढ़ माने जाने वाले सट्टा का कारोबार बीच चौराहे में संचालित हो रहा है और पुलिस इससे अपने आपको अनजान बता रही है । वहीँ अब अमलाई थाना क्षेत्र के जंगल दफाई में कोयले की अवैध प्लाटिंग व इसके अवैध परिवहन का मामला सामने आया है । शायद इससे भी अमलाई थाना पुलिस अपने आपको अंजान बताकर पलड़ा झाड़ ले । बहरहाल पुलिस को भले ही इस काले कारोबार की जानकारी न हो लेकिन आमजनो के बीच अवैध कार्य को लेकर चर्चाए शुरू हो गयी है ।
कांग्रेस ने दी आन्दोलन की चेतावनी
कोयलांचल क्षेत्र के अमलाई ,बुढार एवं अमलाई थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्य को लेकर अब कांग्रेस मुखर होती जा रही है । बीते दिनों इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा था । जिसमे अवैध कार्य समेत सामुदायिक स्वास्थ्य धनपुरी में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन करने की बात कही थी । अब एक बार फिर इन अवैध कार्यो से सम्बंधित समाचार प्रकाशित होने के बाद मंडलम कांग्रेस धनपुरी द्वारा इसे लेकर आन्दोलन करने की चेतावनी दी गयी है ।
मंडलम कांग्रेस धनपुरी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि धनपुरी में वार्ड नम्बर 17 में जहां माइकल चौक में खुलेआम सट्टा खिलाए जाने की जानकारी सामने आई है ,वहीँ दूसरी ओर अमलाई थाना क्षेत्र में कोयले की अवैध रूप से प्लाटिंग व इसके अवैध परिवहन की चर्चाए आम है । कोयलांचल में इस तरह खुलेआम अवैध कार्य चल रहें हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है । शीघ्र ही इन अवैध कार्य समेत अन्य जनहितैषी मुद्दों को लेकर कोयलांचल में कांग्रेस जंगी प्रदर्शन करेगी ।