घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर ग्राम भन्नी निवासी शिवम् पयासी पिता इन्द्रमणि पयासी उम्र 22 वर्ष सोन नदी में ग्राम भन्नी की दुर्गा प्रतिमा झांकी विसर्जित करने अपने गांव के साथियों के साथ गया था। दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करते समय उसका पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया । इससे पहले कि उसके साथी उसे पकड़ पाते वह मौत की आगोश में समां गया ।
हालाकि जैसे ही वह पानी में गिरा वहाँ मौजूद उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास शुरू कर दिया और कुछ ही देर में उसे बाहर भी निकाल लिया ,लेकिन तब तक उसके प्राण निकल चुके थे । हालाकि जिस स्थान पर युवक डूबा था ,वहाँ पर काफी कम पानी होना बताया जा रहा है लेकिन अचानक पैर फिसलने से वह संभल नहीं पाया और्यः ह्रदय विदारक हादसा हो गया । कुछ देर पहले जिन दोस्तों के साथ वह माँ दुर्गा के जयकारे लगा रहा था ,उसकी साँसे वहीँ थम गयी । घटना के बाद शव को पुलिस द्वारा पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया ।
इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी डी के दाहिया से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ । वहाँ पर नाम मात्र का पानी था लेकिन अचानक हुए हादसे के कारण वह संभल नहीं पाया । घटना के बाद साथियों ने उसे कुछ ही देर में बाहर निकाल लिया था लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी । फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है ।