परिजनों व आक्रोशित लोगो ने युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ईटा भट्ठा निवासी युवक राकेश पनिका 22 वर्ष मौत को ह्त्या बताते हुए इसके लिए अमलाई थाना पुलिस को पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराया | साथ ही इस घटना का मुख्य सूत्रधार अमलाई थाना क्षेत्र का के ओपीएम में सक्रीय कबाड़ी शिव कुमार साहू को बताया |
खुद पता लगाओ ,आरोपी पकड़कर लाओ : पुलिस
परिजनों व स्थानीय लोगो का आरोप है कि वह पिछले तीन दिन से लापता युवक का पता लगाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे थे,ह्त्या की आशंका जताते हुए संदेहियो का नाम भी बता रहे थे लेकिन पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी | जिसके बाद आज लापता युवक का दोपहर में शव मिलने के परिजनों व स्थानीय लोगो का आक्रोश फूट पड़ा | इस घटना के दौरान घंटो सड़क में दोनों ओर जाम लगा रहा | परिजनों का आरोप है कि जब वह लोग लापता युवक का पता लगाने की बात अमलाई थाना पुलिस से कहते थे तो कहा जाता था कि तुम लोग ही उसका पता लगाओ और कोई आरोपी है तो उसे पकडकर ले आओ|
कबाड़ियो के साथ आया था नजर
स्थानीय लोगो के अनुसार तीन दिन पहले घर से निकले मृतक राकेश को आखिरी बार क्षेत्र के एक कबाड़ी व उसके अन्य साथियों के साथ देखा गया था। परिजनों का आरोप था कि उक्त कबाड़ी व उसके साथी तथा परिजन युवक की ह्त्या में शामिल हैं | जिसके बाद परिजन कबाड़ की दुकान पहुंचे और उसमें आग लगा दी। जानकारी लगते ही स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े करते हुए शहडोल अनूपपुर मार्ग पर जाम लगा दिया,तभी अनूपपुर से अमलाई की ओर आ रहा एक छोटा हाथी वाहन को रोक कर तोड़फोड़ करते हुए उस पर आग लगाकर वाहन को लोगो ने पलटा दिया है। जिसके बाद घंटो बीच सड़क हंगामा होता रहा | घटना की जानकारी मिलने के बाद वहाँ प्रशासनिक अधिकारी व भारी पुलिस बल पहुँच गया | लोगो को समझाइश देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया गया |
स्कूल के कमरे में भरा था कबाड़
लोगो ने बताया कि कबाड़ी शिव ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा है ,लेकिन सब कुछ जानते हुए भी अमलाई थाना की पुलिस उसे संरक्षण दिए हुए थी | लोगो ने बाताया कि पास स्थित शासकीय स्कूल के कमरे में उक्त कबाड़ी का कबाड़ रखा हुआ है | जिसमे अधिकाँश चोरी का अथवा अवैध सामान है |
चार अन्य लोगो की ह्त्या की कही बात
आक्रोशित लोगो ने बताया कि मृतक राकेश से पहले भी क्षेत्र से चार अन्य युवक गायब हो चुके हैं , इनमे अजय बैगा ,विक्की समेत दो अन्य युवक शामिल हैं | उक्त मामले में भी पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही पूर्व में नहीं की थी , आरोप है कि कुछ मामले को तो पुलिस ने आत्म ह्त्या बताकर उसे ख़त्म कर दिया | जिसके परिणाम स्वरुप अपराधियों के हौसले बुलंद होते गए और अब एक और युवक की ह्त्या कर दी गयी | इतने संगीन आरोपों के बाद अब आगे पुलिस क्या कदम उठाएगी यह तो बाद मेपता चलेगा |
कोयलांचल के थानों में अवैध कारोबार
कोयलांचल में एक लम्बे समय से शराब , नशीली सामग्री के साथ कबाड़ माफिया सक्रीय है लेकिन इसे ख़त्म करना मानो पुलिस के लिए आसमान से तारे तोड़ने जैसा मुश्किल है | अमलाई के साथ साथ बुढार थाना क्षेत्र में बीच शहर कबाड़ी का ठीहा मौजूद है ,जहाँ शहडोल ही नहीं बल्कि पडोसी जिला अनुपपुर से भारी मात्रा में कालरी से चुराया गया कालरी का लोहा व बेश कीमती मशीनों के कलपुर्जे बेचे जा रहें हैं | जहां से फिर यह अवैध सामान ट्रकों में लोड करके आगे रवाना कर दिया जाता है | लेकिन शायद इस बात से आज तक बुढार थाना समेत जिले के आला अधिकारी अनजान हैं |
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच कराई जा रही है ,कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है | अब स्थित वहाँ सामान्य है |