रेवांचल में सरसी आईलैंड देखने पर गोवा और अंडमान निकोबार की अनुभूति हो रही है। हमारा मध्यप्रदेश विविधताओं तथा विभिन्न विशिष्टताओं से भरा हुआ है, प्रदेश का पर्यटन दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है। उक्त बाते प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शहडोल जिले में बाण सागर डैम में स्थित सरसी आईलैंड के लोकार्पण को संबोधित करते हुए कही ।
बांधवगढ़ तथा संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जायेगा
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व तथा संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जायेगा । बाणसागर डैम में जल पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने विंन्ध्य प्रदेश की बाल कलाकार जिसने मात्र 14 वर्ष में प्रदेष एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है, से मुलाकात की, कुषलक्षेम पूछी । गीत सुना तथा 51 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होने सरसी आईलैंड में आये लोक कलाकारों , संगीत मंडलियो के प्रत्येक सदस्य को पांच-पांच हजार रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की । बिरहुलिया से आए लोक कलाकार दल ने परंपरागत जन जातीय नृत्य कर्मा एवं शैला से मुख्यमंत्री का अभिवादन किया

नौकायान दौड प्रतियोगिता
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सरसी आईलैंड के वोट क्लब का निरीक्षण करते हुए जल पर्यटन भी किया । इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम व्दारा नौकायान दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए है । पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र्र भाव सिंह लोधी ने स्व. राम किषोर शुक्ला महाविद्यालय मानपुर में आयोजित पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया।पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्वाती तिवारी, दूसरा पुरस्कार दुर्गा नामदेव तथा तीसरा पुरस्कार गौरव शुक्ला को प्राप्त हुआ ।
सुविधाओं का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सरसी आईलैंड में पर्यटको के लिए बनाई गई सुविधाओं का अवलोकन करते हुए स्वयं नौकायान का आनंद लिया । आईलैंड में पर्यटक सुविधा केंद्र, 3 वोट क्लब, 10 आवासीय कक्ष,रेस्टोरेंट एवं बार, कान्फ्रेस हाल, जिम, लाइब्रेरी, चिल्ड्रन प्ले एरिया तथा अन्य खेल सुविधाएं जैसे बैट मिंटन, टेबिल टेनिस, स्टार ग्रेबिंग, सैंड वालीवाल, साइकिलिंग आदि की सुविधाएं , लैड स्केपिंग एवं गार्डन का विकास, 40 किलो वाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है। सरसी आईलैड को मार्कण्डेय घाट जिला मैहर एवं इटमा घाट जिला उमरिया से जोडा गया है। वोट क्लब एवं जेटटी चार स्पीड वोट , एक जेट स्की, मिनी क्रुज, ड्रायवर डारमेट्री, पार्किग, कैफेटेरिया तथा जन सुविधाएं विकसित की गई है।

मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन भी किया तथा पर्यटन विकास निगम के प्रयासों की सराहना की।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरसी आईलैंड पर आधारित ब्रोशर का विमोचन भी किया । इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धमेन्द्र कुमार लोधी, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल , मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डा इलैया टी राजा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।