हो-हंगामे की आवाज सुनकर बगल में शासकीय आवास में रहने वाले अन्य वनकर्मी वहाँ आ गये ,जिन्हें देख तीनो बदमाश कार में सवार होकर भाग खड़े हुए । इनमे से एक आरोपी की पहचान पूर्व में शिकार के आरोप में पकडे गये करुणेन्द्र पिता दादूलाल सिंह 35 वर्ष निवासी शहडोल के रूप में की गयी है । घटना के बाद रेंजर सिकरवार द्वारा मामले की शिकायत जैतपुर थाना में दर्ज कराई गयी । जिस पर पुलिस द्वारा करुणेन्द्र समेत तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार बीते रात्रि अपने शासकीय रेंजर आवास में थे। इसी दौरान रात्रि करीब साढ़े 9 बजे के आसपास किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि शिकार के आरोप में पूर्व में पकड़ा गया आरोपी करुणेन्द्र पिता दादूलाल सिँह अपने दो अन्य साथियों के साथ बाहर खड़ा हैँ। उसने दरवाजा खोलते ही रेंजर के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। रेंजर ने ज़ब इसका विरोध किया तो तीनो आरोपियों द्वारा मिलकर उनके साथ मारपीट की गईं। रेंजर के अनुसार पूर्व में ज़ब वन्य जीव शिकार मामले में करुणेन्द्र सिँह को गिरफ्तार किया गया था तो उसे पूछताछ करने जैतपुर रेंज कार्यालय लाया गया था।
उस समय वहाँ पर रेंजर सिकरवार भी मौजूद थे। जिसके बाद से ही वह पूछताछ करने वाले अन्य कर्मियों के साथ साथ रेंजर सिकरवार के साथ रंजिश रखें हुए था। संभवतः इसी कारण वह बीते रात्रि अपने साथियों के साथ रेंजर के आवास जैतपुर अपने साथियों के साथ पहुंचा था और वहाँ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया ।रेंजर ने बताया कि उसने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए अपने साथी से कहा कि जाओ गाड़ी से बन्दूक निकालकर लाओ । जब आरोपियों ने तेज तेज से गाली गलौज दी जाने लगी तो पड़ोस में रहने वाले मेरे सहकर्मी बीट गार्ड व अन्य कर्मचारी मौके पर आ गये । उन्हें आता देख तीनो आरोपी कार में सवार होकर भाग खड़े हुए ।
विदित हो की कुछ माह पूर्व आरोपी करुणेन्द्र को वन्य जीवों के शिकार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ,उसके बपास से वनजीव के दांत व कारतूस के खोखे भी बरामद किया गया था । जिसके बाद उससे घटना के बारे में पूछताछ करने के लिए रेंज ऑफिस जैतपुर लाया गया था । पूछताछ करने वाले अधिकारियों में रेंजर सिकरवार के अलावा दो अन्य अधिकारी भी शामिल थे । जिनका नाम पता जानने के लिए आरोपी करुणेन्द्र सिँह रेंजर के घर गया था । जहां उसने फिर से इस वारदात को अंजाम दिया ।
इस सम्बन्ध में जब जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड ने बताया कि रेंजर की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है ।