पेट्रोल टंकी के पास खडा था ट्रेलर
जानकारी के अनुसार बीते 3 सितम्बर को प्रिंस यादव पिता जितेन्द्र यादव निवासी आदर्श कालोनी बुढार ने थाना आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका ट्रेलर क्रमाँक सीजी 15 ईडी -0136 गत 1 व 2 सितम्बर की दरमियानी रात रेस्ट हाउस के पास स्थित मारुति नन्दन पेट्रोल पंप के पास हाईवे के किनारे खड़ा था। जहाँ एक डीजल चोर गिरोह मारुती स्वीफ्ट कार क्रमांक एमपी 18 सी -7020 में सवार अज्ञात 4 व्यक्तियो के व्दारा ट्रेलर की डीजल टंकी का लॉक तोड़कर करीब 2 सौ लीटर डीजल चोरी कर लिया गया।
जिसकी कीमत करीब 20 हजार थी। उक्त शिकायत के बाद थाना बुढार पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना मे प्रयुक्त मारुती स्वीफ्ट क्रमांक एमपी 18 सी 7020 एवं उसके मालिक की पता तलाश की गयी ।
जिसके बाद घटना मे प्रयुक्त शिष्ट गाड़ी एवं उसके मालिक लखन उर्फ सचिन साहू पिता संतोष साहू उम्र 22 वर्ष निवासी जमुई थाना सोहागपुर हाल ग्राम सेमरा थाना बुढार को थाना बुलाकर पूथताछ की गयी। जिस पर वाहन मालिक ने बताया कि पप्पू लोनी, अर्जुन लोनी दोनो निवासी सेमरा एवं उनके दो अन्य साथियो व्दारा उसकी गाड़ी किराये पर कहीं जाने की बात कहकर लेकर गए थे । घटना के बाद से आरोपी पप्पू लोनी, अर्जुन लोनी दोनो निवासी सेमरा एवं उनके दो अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
कार के साथ दो हजार जप्त
पुलिस ने बताया कि वाहन मालिक से पूछताछ करने के बाद पता चला कि उक्त वाहन का उपयोग डीजल चोरी के लिए किया गया था। जिसके बाद आरोपी वाहन स्वामी लखन उर्फ सचिन साहू के कब्जे से चोरी की वारदात मे उपयोग कार जप्त कर ली गयीं। जिसकी कीमत 3 लाख रूपए एवं गाड़ी के किराये की राशि 2 हजार रूपए समेत कुल मशरूका 3 लाख 2 हजार रुपए जप्त कर लिया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक हरिकिशोर, प्रधान आरक्षक सरिता सिंह राठौर, आरक्षक शिशिर सिंह, .आशीष तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।