शहडोल शहर के नए बस स्टैंड रोड पर मौजूद मुल्ला नामक कबाडी के कबाड गोदाम में देर रात अचानक आग लग गईं।देखते ही देखते कुछ पल में वहाँ से आग की तेज लपटें आसमान की ओर उठने लगी।कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया। पहले तो आसपास रहने वाले लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह कोशिश काम नही आई।इसके बाद नगर पालिका में सूचना देकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ बुलाई गईं। काफी मशक़्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।हालाकि जब तक आग बुझाई गईं,तब तक कबाड गोदाम में रखा हुआ सारा कबाड जलकर राख़ हो गया।
पता चला हैँ कि कबाड गोदाम में ताम्बे के तार के ऊपर लगी रबर को जलाकर तार अलग किया जा रहा था। तभी आग कि चिंगारी पास में ढ़ेर लगे प्लास्टिक के कबाड तक पहुँच गईं। फिर कुछ ही देर में आग ने सारे सामान को अपनी आगोश में ले लिया। घटना के बाद यह भी सवाल खड़े हो रहें हैं कि कबाड़ के ठीहे में यह तांबे के तार आखिर कहां से लाए जातें हैं । क्योकि आए दिन केबिल चोरी के मामले जिले भर में सामने आते रहते हैं । क्या वही चोरी का तार बाद में चोरों द्वारा इन कबाड़ के ठीहो में लाकर बेच दिया जाता है ? यह भी जांच का विषय है ।
पता चला है कि शहर समेत जिले भर में संचालित कबाड़ के अधिकाँश ठीहो में इसी तरह रात्री में तांबे व सिल्वर तार के ऊपर लगे रबर को रात्रि में जलाकर तार निकाला जाता है ,जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकतें हैं । बीती रात बीच शहर नए बस स्टैंड में आबादी के बीच स्थित कबाड गोदाम में आग लगने के बाद आसपास रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैँ।लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैँ। उनका कहना है कि अगर आग को समय रहते नहीं बुझाया जाता तो वह पड़ोस में मौजूद घरों तक पहुँच सकती थी, जिससे जनहानि भी हो सकती थी ।
आबादी के बीच मौजूद कबाड़ के ठीहे
शहडोल शहर समेत जिले भर में ऐसे कई कबाड के ठीहे घनी आबादी के बीच मौजूद हैँ। शहडोल शहर में जहां नए बस स्टैंड रोड, बाणगंगा बायपास , शहंशाह आश्रम के पीछे पठान बस्ती ,सिंहपुर रोड में जहां बीच आबादी में कबाड़ के गोदाम मौजूद है ,वहीँ दूसरी ओर जिले के बुढार में बस स्टैंड के समीप व अमलाई तथा ओपीएम में भी बीच आबादी में कबाड़ के ठीहे एक लम्बे समय से संचालित है । जहां शहडोल में हुई अग्नि दुर्घटना जैसे हादसे होने का ख़तरा बना हुआ है ।बीती रात बीच शहर हुई घटना के बाद जिले भर में आबादी के बीच संचालित कबाड के ठीहो से आसपास रहने वाले लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैँ।