जवान लड़के के अपहरण और उसकी ह्त्या करने की धमकी की बात परिजनों से सुनकर पुलिस भी सकते में आ गयी । तत्काल ही कोतवाली पुलिस एक्शन में आई और जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी । करीब ग्यारह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को सुलझा लिया ,जिसमे यह बात सामने आई कि युवक का अपहरण नहीं हुआ था और न ही उसके साथ कोई मारपीट की गयी थी ।
बल्कि वह कर्ज में डूबा हुआ था , जिसे अदा करने के लिए उसने खुद अपने अपहरण की साजिश रची थी । उसने स्वयं खून जैसा दिखाई देने वाला लाल रंग अपने सिर में डालकर फोटो खिचवाई थी। बाद में फिर यही फोटो परिजनों के पास घर के मोबाइल में भेजकर उन्हें अपने किसी परिचित के जारी वाइस मैसेज भिजवाकर रुपए की मांग कराई थी । ताकि घर वालो को यह लगे कि किडनैपर ने युवक के साथ मारपीट करने के बाद पैसे मांगे है ।
कल्याणपुर का रहने वाला है युवक
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत कल्याणपुर निवासी अयान खान पिता अशद खान उम्र 20 कल दोपहर 2 बजे अचानक घर से निकला । जिसके करीब डेढ़ से दो घंटे बाद युवक के घर के मोबाइल में उसकी खून से लथपथ एक फोटो भेजी गयी । जिसमे उसके सिर से काफी खून बहता हुआ नजर आ रहा था । खून से लथपथ फोटो घर वालो के पास उसके ही नम्बर से भेजी गयी ।
कॉल रिसीव नहीं हो रहा था
फोटो को देख परिजन काफी डर गये , उन्होंने जब बेटे के मोबाइल पर फोन लगाया तो कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा था । कुछ देर में बेटे के नम्बर से घर के मोबाइल में परिजनों के पास वाइस कालिंग के माध्यम से मैसेज भेजा गया । जिसमे कोई अज्ञात व्यक्ति यह कह रहा था कि ,उसने अयान का अपहरण कर लिया है , तुरंत तीस हजार रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर करो नहीं तो वह अयान को ख़त्म कर देगा ।
एक्शन में आई पुलिस
परिजनों द्वारा बताई गयी जानकारी को कोतवाली थाना पुलिस गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक्शन में आई । पुलिस ने सबसे पहले परिजनों से युवक के दोस्तों व रिश्तेदारों के बारे में जानकारी लेकर उनसे से सम्पर्क किया तो पता चला कि उक्त फोटो और मैसेज उनके पास भी युवक के नम्बर से भेजा गया है । जिसमे इसी तरह की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की जा रही है । जिस पर पुलिस को कुछ संदेह हुआ कि आखिर किडनैपर को युवक के रिश्तेदारों और दोस्तों का नम्बर कहां से मिल गया ।
गर्लफ्रेंड से आया मिलने
पुलिस ने जब दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि अयान की एक गर्लफ्रेंडग है ,जो शहडोल में ही रहती है ,वह उससे बात करता है । जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवती से पूछताछ की तो पुलिस का संदेह सही निकला । युवती ने बताया कि वह आज रात उससे मिलने वाला है ,जिसके बाद पुलिस को समझ आ गया कि युवक का अपहरण नहीं हुआ है ।
रात में छुपकर किया इन्तेजार
पुलिस ने सारी शंका दूर हो जाने के बाद अब अपने अपहरण की साजिश रचने वाले युवक को पकड़ने के लिए प्लान तैयार किया । साथ ही युवक की तथा कथित महिला मित्र को चेतावनी दी कि पुलिस के बारे में वह कोई बात अपने पुरुष मित्र अयान को नहीं बताए । जिसके बाद पुलिस , युवती के घर के पास छुपकर अयान के आने का इन्तेजार करने लगी । काफी देर बाद रात्रि लगभग 1 बजे अयान अपनी महिला मित्र से मिलने पहुँचा ,तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया । जिसके बाद अपहरण के साजिश का खुलासा हुआ । उसने पुलिस को युवक ने बताया कि उसने कुछ लोगों से कर्ज ले रखा है ,जिसे चुकाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थी ,इसलिए उसने यह सारी साजिश रची थी ।