जहां ग्राम बगदरी निवासी मुन्नी कोल पति छोटे लाल कोल 48 वर्ष ने घर के समीप आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।जब महिला काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान घर के समीप एक आम के पेड़ में उसका शव फांसी के फंदे में लटकता हुआ मिला ।
सरपंच एवं पुलिस को दी गयी जानकारी
घटना की जानकारी लगने के बाद परिजनों द्वारा मामले की जानकारी गांव के सरपंच एवं पुलिस को दी गयी ।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भिजवाया । जहां पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को शव सौंप दिया गया।
पुत्र के सदमे में हो गयी थी बदहवास
पड़ोसियों ने बताया किमृतिका मुन्नी का एक 17 वर्षीय पुत्र था ।जो कि राजस्थान में किसी कंपनी में मजदूरी करता था । कंपनी में काम के दौरान करीब तीन माह पहले वहाँ हुए हादसे में उसकी मौत हो गई थी । इसके बाद से मां सदमे में रहने लगी,और पागलों की तरह हरकत करने लगी थी । वह बदहवास हो चुकी थी ।
रोया करती थी शमशान घाट जाकर
लोगो ने बताया की पुत्र की मौत के बाद से वह रात में पुत्र को गांव के जिस शमशान घाट में अग्नि दी गई थी ,वहाँ जाकर रात में रोया करती थी , लोगो ने कई बार उसकी सिसकियाँ सुनी , जिसके बाद कई बार पति व परिवार के लोगों ने उसे समझाया, लेकिन बेटे का जाने का सदमा उसके दिल में घर कर गया था ।
आखिरकार 3 माह बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । प्रारंभिक तौर पर यही समझा जा रहा है कि उसने पुत्र के वियोग में ही ऐसा आत्म घाती कदम उठाया है । फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है ।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र में ही हाल ही में एक और मामला सामने आया था ,जिसमे पैसे न मिलने के कारण एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मृत पिता को मुखाग्नि देने से इनकार कर दिया था । वहीँ अब इस मामले में एक पुत्र के वियोग में माँ ने अपनी जाने दे डाली । इन दोनों घटनाओं को लेकर भी अब लोगों में चर्चा हो रही है ।