ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के महासचिव ने संयुक्त लॉबी परिसर में एक बैठक भी की एवं ट्रेन मैनेजरो की समस्याओं से रूबरू हुए । उन्होंने बड़े ही गंभीरता के साथ स्थानीय ट्रेन मैनेजरों की बातों को सुना । इसके बाद कहा कि रेल विभाग में ट्रेन मैनेजर ( गार्ड ) की एक अहम भूमिका होती है ।
उनके बिना किसी ट्रेन का परिचालन नहीं किया जा सकता है । उसके ऊपर पूरी ट्रेन की एक तरह से जिम्मेदारी होती है ,जिसका वह दिनों रात बखूबी निर्वहन कर रहा है । इसलिए रेलवे विभाग को उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान करना चाहिए । मै स्वयं उनकी समस्याओं को रेल विभाग के अला अधिकारियों के समक्ष रखकर उसका यथा संभव निराकरण कराने का प्रयास करूंगा ।
उन्होंने स्थानीय रेल मैनेजरों से कहा कि आप लोग बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहें हैं ,निश्चित ही रेल विभाग आपकी हर समस्या का समाधान करेगा ।