धनपुरी | ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नगर की सभी मस्जिदों से पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के विलादत के मौके पर रिमझिम बरसात के बीच जुलूस निकाला गया | जिसमे बड़े अकीदत के साथ जवान, बूढ़े बच्चे सभी लोगों ने हिस्सा लिया | जुलूस का इस्तकबाल करने के लिए सैकड़ो स्थान पर लोगों के द्वारा मिठाई फल का वितरण किया गया |
जगह-जगह जुलूस का स्वागत
नूरी मस्जिद कमेटी के द्वारा बाजार रंगमंच के पास जुलूस का स्वागत कर मिठाई का वितरण किया गया मरकाजी लंगर कमेटी के द्वारा मुख्य चौराहा में जुलूस का इस्तकबाल करते हुए फल और मिठाई वितरण किया गया | मदीना जमा मस्जिद के द्वारा विशाल लंगर का आयोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने पहुंचे | नूरी मस्जिद कमेटी के सदर शाहनवाज अंसारी द्वारा जुलूस में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया गया और नूरी मस्जिद जुलूस निकालने से पहले परचम कुसाई हाजी याकूब खान के द्वारा की गई |
इनकी रही ख़ास मौजूदगी
इस मौके पर हाजी इरशाद खान ,हाजी शकील खान, हाजी शफीक खान, हाजी पीर अली ,पेश इमाम नूरी मस्जिद हाजी सहागीर साहब, हाजी बग्गू ,हाजी खलील ,हाजी मोहम्मद सलीम ,राशिद खान ,मोहम्मद वसीम खान, शाहनवाज खान, अलीम खान ,आरिफ अली ,रज्जाक बाबा ,तबरेज खान, रिफत अली, रमजान, सैफ खान ,अदनान,अनस व असलम बाबा समेत सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे | गस्त के बाद जुलूस इमामबाड़ा मैदान में पहुंच वहां पर नूरी मस्जिद के मौलाना इमाम साहब द्वारा सलातो सलाम पेश किया गया और जुलूस का समापन हुआ | इमामबाड़ा के सदर अयूब खान द्वारा मिठाई वितरण कर जुलूस का स्वागत किया गया इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने में धनपुरी थाना पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा |
