शहडोल | ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जिले भर में मुस्लिम समाज द्वारा जुलुस निकालकर पैगम्बर मुहम्मद सल्ल. के यौम ए पैदाइश की ख़ुशी मनाई गयी | इसी कड़ी में कोयलांचल नगरी धनपुरी में भी सुबह जुलूस निकाला गया | जो नगर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण किया | जिसमे छोटे बड़े व बुजुर्गो समेत सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल होकर अपनी अकीदत व ख़ुशी का इज़हार किए | लंगर का भी आयोजन किया गया |
जुलूस के बाद ईद मिलादुन्नबी के मौके पर खिदमत ए खल्क कमेटी के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन दारुल उलूम मुजाहिदे मिल्लत कच्छी मोहल्ला प्रांगण में किया गया | जहाँ मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगो ने ख़ुशी ख़ुशी आकर रक्तदान किया | सभी रक्तदाताओ ने एक जुबां से यही कहा कि किसी जरूरत मंद को जरूरत के समय हमारा लहू काम आ जाए इससे बढ़कर हमारे लिए ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है |
यही तो हमारे प्यारे नबी मुहम्मद सल्ल .का पैगाम है | जो शान्ति का पैगाम लेकर इस दुनिया में आए थे | विदित हो कि पिछले वर्ष भी खिदमत ए खल्क कमेटी के द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ,जिसमे सौ यूनिट से अधिक रक्त संग्रह हुआ था |इस वर्ष भी अभी शाम तक रक्तदान जारी है | इस वर्ष भी पिछले वर्ष के आंकड़े तक रक्कीत दाताओं की संख्यां पहुँच रही है |
इस मौके पर विशेष रूप से मौलाना मुफ्ती मन्सूर आलम,मो. इसहाक ,मो.सलीम पार्षद ,हाजी दाऊद, मो.असलम ,हाजी जहूर, इरफान सिद्दीकी तथा खिदमत ए ख़ल्क कमेटी से मो.शाहिर खान सूरी,मो.फरीद,मो. शकील, हाफिज शमसेर,हाफिज कलीम, यूनुस कुरैशी, मो. इब्राहिम,मो. अनीस, मो.रमजान रमजू, सुल्तान अली, मो .गुलजार हसन ,युनुस कुरैशी व मो . इब्राहीम का विशेष योगदान रहा | वहीँ ब्लड बैंक डोनेशन में जिला अस्पताल की डाक्टर शिल्पी सराफ ,श्यामला राव समेत अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग मिला | अंत में डाक्टर शिल्पी सराफ ने सभी रक्तदाताओ के प्रति आभार प्रकट किया | उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप सबका इसी तरह सहयोग बल्ड बैंक को मिलता रहेगा |
