जानकारी के अनुसार बीति रात्रि में मुखबिर द्वारा ग्राम पोंड़की में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ऑटो में शराब लेकर विक्रय करने के लिए अपने घर तरफ जाने वाला है । सूचना के आधार पर थाना अमरकंटक पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर एक ऑटो रोका गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम सुपेत सिंह पिता बलदेव सिहं उम्र 32 वर्ष तथा परमेश्वर सिंह पिता मान सिंह उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी बिजौरी थाना अमरकंटक का होना बताये । शंका होने पर ऑटो चेक करने पर अवैध रूप से देशी मदिरा तथा अंग्रेजी शराब रखकर ले जाना पाया गया।
शराब के संबंध में कागजात चाहने पर कोई वैध कागजात नही होना बताये चेक करने पर गोवा विस्की, प्लेन मदिरा, सिग्नेचर, ओल्ड मंक आदि इस प्रकार कुल 218 नग कुल 63 ली. कुल कीमती 33 हजार 8 सौ 90 रुपए व ऑटो कीमत 3 लाख रूपए समेत कुल 3 लाख 33 हजार 8 सौ 90 रुपए का मशरूका जप्त किया गया।
आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आब. अधि. 1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । इसी प्रकार मुखबिर से सूचना मिली कि रवि बंजारा पिता मुन्ना बंजारा निवासी पोंड़की के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब विक्रय करने रखा है । सूचना के आधार पर वहाँ दबिश दी गयी । जहां आरोपी के घर के कमरे में देशी मसाला, गोवा विस्की व कार्टून में अनेक प्रकार के अंग्रेजी शराब कुल 147 लीटर बरामद की गयी ।
जिसकी कुल शराब कीमत एक लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है । साथ ही 10 हजार रुपए की फ्रीज भी जप्त की गयी । उसे भी जप्त कर लिया गया । जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम 1915 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी अमरकंटक कलीराम परते के नेतृत्व में थाना अमरकंटक पुलिस स्टाफ के द्वारा की गई ।