शहडोल। गाँवों की तो बात छोड़े, संभागीय मुख्यालय मे इस बारिश ने आफत खड़ी कर दी है। शहडोल व उमरिया जिले को जोड़ने वाली मुड़ना नदी मे उफान पर है। नदी क जलस्तर बढ़ने से पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। वहीं दूसरी ओर मुख्यालय स्थित सिंहपुर रोड एफसीआई गोदाम पोंडा नाला के आसपास रहने वाले लोगो के मकानो के अंदर पानी भर गया हैं। घर मे मौजूद ग्रहस्ती का सामान कागज़ की तरह तैरने लगा। वहीं मुख्यालय मे हीं भारी बारिश के कारण एक कार के बह जाने की जानकारी भी सामने आ रही है।
मार्ग हुआ अवरुद्ध
सिंहपुर रोड स्थित पोंडा नाला के उफान के चलते यह मार्ग अवरुद्ध हुआ है। साथ ही देर रात एक कार यहीं से बहने की जानकारी मिल रही है। पता चला हैं कि
वार्ड नंबर 30 निवासी अमित दुबे अपनी पत्नी के साथ देर रात पोंडा नाला मार्ग से गुजर रहे थे,इसी दौरान नाल में तेज बहाव से उनकी कर बह गई लेकिन उन्हें किसी तरह बचा लिया गया। पानी के तेज बहाव के कारण कार पानी के बहाव मे बहने लगी। किसी कदर कार में सवार दंपत्ति को लिया गया, जबकि कार कुछ दूर तक बह गई। वही पोंडा नाला से लगे स्वस्तिक ग्रीन सिटी कॉलोनी जलमग्न हो गई है। कॉलोनी वासियों का संपर्क शहर के अन्य हिस्सों से टूट गया है। पोंडा नाला में तेज बहाव के कारण कॉलोनी में पानी भरा हुआ है । रात भर हुईं बारिश को देखते हुए कलेक्टर द्वारा शनिवार को कक्षा 1 से 8 तक के समस्त स्कूलों मे अवकाश की घोषणा कर दी गयीं हैं। हालाकि कि यह जानकारी ज़ब तक आज सुबह लोगो तक पहुंची अधिकांश बच्चे स्कुल जा चुके थे।