शहडोल यार्ड में ट्रेन के पटरी से उतरने के दौरान ऑपरेटिंग स्टाफ को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और समस्या समाधान कौशल की प्रतिभा फलस्वरुप चुनौती पूर्ण समय में परिचालन व्यवस्था को सुचारू एवं ट्रेन सेवाओं की निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के एवज में प्रदाय किया गया है।
यह रेल कर्मचारी रहें शामिल
रेल ऑपरेटिंग कर्मचारियों के समूह में पुरस्कृत किये गए कर्मचारियों में स्टेशन प्रबंधक सी .एस.पटनिया , मोहम्मद मोफिज, बी चक्रवर्ती, एसएन पाठक ,एल के विश्वकर्मा, ए.डी तिर्की ,अमित मिश्रा, पी. वाई. राव, एम आई .दानिश अख्तर, यातायात निरीक्षक प्रकाश प्यासी, ट्रेन मैनेजर आरके सोनकर, एके यादव, अरविंद बिंद, खंड नियंत्रक स्टाफ कमलेश सिन्हा, संजय कुमार ,सुमित चंद्रा, संतोष कुमार, यातायात सहायकों में दीपक कुमार विजय चौहान, संघर्ष बुनकर, मजहर खान डीके यादव, आर के बर्मन, संतोष कुमार, के पी बर्मन, के नाम शामिल है।
कई घंटे तक बाधित था रेलमार्ग
विदित हो कि बीते दिनों रेलवे यार्ड से मेन लाइन में आते समय एक मालगाडी अचानक डिरेल हो गयी थी ,जिस कारण कई घंतरे तक उक्त मार्ग में दोनों और से ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गयी थी । इस दौरान पुरस्कार पाने वाने उक्त कर्मचारियों ने तत्काल ही रेल मार्ग को सुचारू रूप से शुरू कराने में अहम् भूमिका निभाई थी । जिसकी जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक पहुंची थी । जिसके बाद अपने कर्तव्यों का सजगता के साथ निर्वहन करने वाले इन कर्मचारियों को समूह में 25 हजार रुपए का अवार्ड प्रदान कर उनकी सराहना की गयी । साथ ही जोन के रेल अधिकारियों ने इन कमर्चारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी जागरूकता एवं कर्तव्य बोध के कारण ही यह कार्य आसानी के साथ कम समय में पूर्ण हुआ ,जिसके बाद वहाँ से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकी थी ।