रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने बताया कि बिलासपुर जोन में मजदूर कांग्रेस के अलावा पांच अन्य रेल संगठन ने चुनाव लड़ा था । जिसमें प्रमुख रूप में श्रमिक यूनियन लाल झंडा, अखंड रेल कर्मचारी संघ रनिंग एलारसा समर्थित, मजदूर संघ , रेल मजदूर यूनियन, स्वतंत्र बहुजन रेल कर्मचारी यूनियन इन पांच रेल संगठन व रेलवे के चार बड़े एसोसिएशन एसटी एससी, ओबीसी एसोसिएशन, रनिंग एलारसा, ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन बिलासपुर ने मजदूर कांग्रेस के विरुद्ध चुनाव लड़ा । लेकिन इस जटिल चुनावी लड़ाई में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों की बीच अपनी लोकप्रियता दिखाते हुए रेल कर्मचारियों का विश्वास जीतकर मान्यता प्राप्त करने में सफलता हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा ।
12 लाख से अधिक कर्मचारियों ने किया था मतदान
रेल्वे मे मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए पूरे देश मे 17 ज़ोन और 2 कारखाने मे 12 लाख से अधिक कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमे पूरे देश मे भाजपा समर्थित यूनियन का सूपडा साफ हो गया । इसी कड़ी में बिलासपुर मे स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मे भी चुनाव हुआ जिसमे कांग्रेस समर्थित मजदूर कांग्रेस ने विजय प्राप्त किया मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने 28.42प्रतिशत के साथ 11092 मत हासिल किए ।
![](https://khabrilall.in/wp-content/uploads/2024/12/Majid-sir-2024-12-15T183733.559.jpg)
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी व केन्द्रीय पदाधिकारी बी कृष्ण कुमार , डी विजय कुमार, इंदल दमाहे, रवीन्द्र कुमार रवि धल , विजय अग्निहोत्री, डी के स्वाइन,आर के यादव, डी डी महेश , जी एस आईच, आर के सांडे ने रेल कर्मचारियों मतदाताओं का मजदूर कांग्रेस के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया