बुढार न्यायालय से कई अधिवक्ताओं ने वर्ष 2022 में फॉर्म भरे थे, जिसमें अप्रैल 2024 में इंटरव्यू के उपरांत मनीष जायसवाल का केंद्रीय नोटरी के लिए चयन किया गया था । चयन उपरान्त अधिवक्ता श्री जायसवाल को गत 6 फरवरी को प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर अधिवक्ता अरुण शर्मा, सत्यवान मिश्रा ,सत्येंद्र शुक्ल, विजयकांत प्रदीप सिंह मनोज तिवारी रजा खां दीपक शर्मा बृजेश शुक्ला अरविंद साहनी राकेश शुक्ला अबरार अहमद अरविंद मिश्रा, सुशील मिश्र ,प्रेमपाल, सुशील मिश्रा ,रेखा गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, विजय तिवारी तथा ओम बहादुर समेत सभी अधिवक्ताओं ने बधाई प्रेषित की है ।
विदित हो कि अधिवक्ता मनीष जायसवाल एक मिलनसार एवं मृदुभाषी व्यक्तित्त्व के धनी व्यक्ति है । एक लम्बे अरसे से वकालत के पेशे में वह सेवा भाव के साथ कार्य कर रहें हैं ।