कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन अब सड़क तक पहुँच चुका है । देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देशभर में कांग्रेस द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रही है । इसी कड़ी में देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी एवं संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी के ऊपर झूठे आरोपों में की गई एफ आई आर के विरोध में युवक कांग्रेस शहडोल द्वारा विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया ।
सबसे पहले कांग्रेसियों ने नगर के जय स्तम्भ चौक में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी ।जहां भाजपा सरकार मुर्दाबाद एवं बाबा साहब जिंदाबाद के नारे लगाए । एक तरफ दर्जनों युवा कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे थे वहीँ दूसरी ओर बड़ी ही चतुराई के साथ कुछ युवक कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह पुतला जलाकर चौक में ले आए । पूर्व से चाक चौबंद पुलिस को समझ ही नहीं आया कि पुतला किस ओर से अचानक लेकर आ गये । बहरहाल जलते हुए पुतले को देख पुलिस सतर्क हुई और पानी की बौछार से पुतले की आग को बुझाने का प्रयास किया । जिसके बाद पुतले को अपने साथ घसीटते हुए कांग्रेसी वहाँ से पीछे की तरफ दौड़ लगा दी । बहरहाल विरोध प्रदर्शन के बाद फिर सभी अपने अपने घरों की ओर लौट गये ।
उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम, राजेश सोंधिया,सुफियान खान, अभिषेक शुक्ला, सबी खान बंटी, निशांत जोशी, सनी खान, सोनू चौबे, नमो गर्ग, अलीम खान, सत्यम प्रजापति, लवली ताम्रकार, सूरज पाटकर, सुहैल आलम, आशु चौधरी ,आकाश निषाद, कपिल रजक ,अभिमन्यु बघेल, अहम सोनकर ,सुमित सोनकर तथा देव प्रजापति समेत भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।