बलौदाबाजार आगजनी और कथित हिंसा केस में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने जिले के सत्र न्यायालय में जमानत अर्जी दायर की है। इस जमानत याचिका पर आगामी 18 सितंबर 2024 को सुनवाई होगी। यादव की ओर से दायर की गई याचिका में क्षेत्र के विकास कार्यों का हवाला देते हुए जमानत की मांग की गई है
देवेंद्र यादव की जमानत याचिका में कहा गया है कि वे 17 अगस्त से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि वे एक जन प्रतिनिधि हैं और उनके जेल में बंद होने के कारण क्षेत्र की जनता को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उनके वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। देवेंद्र यादव की 17 सितंबर को बलौदाबाजार कोर्ट में पेशी होगी, जबकि उनकी जमानत पर सुनवाई 18 सितंबर को की जाएगी।
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी 17 अगस्त को भिलाई में उनके आवास से हुई थी। उसी दिन उनकी पहली पेशी हुई, इसके बाद 20 अगस्त, 27 अगस्त, 3 सितंबर और 9 सितंबर को उनकी पेशी बलौदाबाजार कोर्ट में होती रही। अब 17 सितंबर को उनकी छठी पेशी होगी, जबकि उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 18 सितंबर को होगी। अब तक सभी पेशियाँ अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई हैं।