शहडोल । इसी कड़ी मे जिले के बुढ़ार मे भी नगर वासियों द्वारा कोलकाता की घटना के विरोध मे मृत डॉक्टर को इन्साफ दिलाने की मांग को लेकर आज मौन रैली निकाली। जिसके पश्चात तहसीलदार भावना डेहारिया को ज्ञापन सौंप कर निम्न बिंदुओं को उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा, यौन उत्पीडन, डेटिंग हिंसा जैसे अपराधों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग की । इसके साथ हीं मांग की गयीं है कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों में फास्ट्रक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई कर फांसी की सजा दी जाये। देश में महिलाओं के समुचित सुरक्षा हेतु कठोर एवं कड़े कानून बनाये जाने की मांग है।
देश की जन भावनाओं को समझते हुये कोलकाता के जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के अपराध को विधिवत जांच कराते हुये अपराधियों को अतिशीघ्र फांसी की सजा दिलाई जाये साथ ही महिला सुरक्षा के लिये कड़े कानून बनाये जाये जिससे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर विराम लग सकें।
ज्ञापन सौंपते समय अधिवक्ता जय कांत मिश्रा, श्रीमती रविन्द्र कौर छावड़ा, श्रीमती शालिनी सरावगी, पुष्पेन्द्र ताम्रकार,सुजीत सिंह चंदेल, दौलत मनमानी,भानु दीक्षित, अरविंद नायक, दीपक शर्मा,राजू सोठिया प्रवीण जैन, आलोक राय, श्रीमती रेणुका शुक्ला, निशा सिंह प्रवीण सिंह, शैलेंद्र सराफ, मानु सिंह, अभिषेक इब्राहिम, पंकज शर्मा, सहित भारी संख्या में नगर के नागरिकों की उपस्थिति रही।